IPL 2022: रोहित शर्मा को मिला बर्थडे गिफ्ट, MI ने कैसे हासिल की पहली जीत? 5 पॉइंट्स में जानिए

शनिवार को रोहित शर्मा अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. उनके लिए यह दिन खास बन गया. आठ हार के बाद नौवें मैच में एमआई को जीत मिल गई.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को शनिवार को बर्थडे गिफ्ट मिला. लंबे इंतजार और आठ मैचों में लगातार हार के बाद एमआई को इस सीजन की पहली जीत मिल गई. कप्तान रोहित काफी खुश नजर आए. एमआई ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की. हालांकि एमआई 8 मुकाबले हारकर पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है लेकिन टीम को पहली जीत किस तरह मिली? आइए जानते हैं...

टीम में बदलाव 

एमआई की टीम ने इस मैच में दो बदलाव किए. डेवाल्ड ब्रेविस की जगह टिम डेविड और जयदेव उनादकट की जगह कुमार कार्तिकेय सिंह को जगह दी. कुमार कार्तिकेय ने जहां 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट चटकाया तो वहीं टिम डेविड ने 9 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का ठोक 20 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. कप्तान रोहित के दोनों फैसले सही साबित हुए. 

सही गेंदबाजी 

एमआई खराब गेंदबाजी की समस्या से जूझ रही थी. रॉयल्स के खिलाफ ऋतिक शौकीन ने 3 ओवर में 47 रन कुटाए लेकिन 2 विकेट भी लिए. रिले मेरेडिथ ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट निकाले. डेनियल सेम्स ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 और कुमार कार्तिकेय ने एक विकेट निकाला. एमआई की सही गेंदबाजी के चलते राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 158 रन का ही स्कोर कर पाई.

सूर्यकुमार का तूफान 

इस मैच में एमआई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला बोला. सूर्य ने 39 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के ठोक 51 रन बनाए. वह स्ट्राइक रोटेट करते रहे और मौका मिलते ही कहर बरपा देते. सूर्य ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की. 
 

अच्छी पार्टनरशिप 

रोहित शर्मा 2 और ईशान किशन 18 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा ने 30 गेंदों में 35 रन बनाए. पोलार्ड ने 14 गेंदों में 10 रन बनाए. ज्यादातर बल्लेबाजों ने गेंदें खराब नहीं की. सूयकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई.

चल गए टिम डेविड 

टिम डेविड ने मैच विनिंग पारी खेली. 18वें ओवर में उन्होंने दो चौके ठोके. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जब कीरोन पोलार्ड आउट हुए तो डेनियल सेम्स ने बहादुरी दिखाते हुए अगली ही गेंद पर छक्का ठोक टीम को शानदार जीत दिला दी. एमआई अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए मशहूर है. यदि टीम को आगे जीत दर्ज करनी है तो उन्हें बेखौफ बल्लेबाजी जारी रखनी होगी. एमआई का अगला मुकाबला 6 मई को गुजरात टाइटंस से है.