IPL 2022: दिनेश कार्तिक भी हुए रजत पाटीदार के फैन, क्या RCB को जिताएंगे मैच?

IPL 2022 मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. RCB के दिग्गज बैट्समैन रजत पाटीदार ने गजब कमाल किया है.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 27, 2022, 08:07 AM IST

1

रजत पाटीदार ने क्रिकेट ग्राउंड में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से धमाका किया है. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स को धूल चटा दी है. उन्होंने ऐसा शतक जड़ा कि लोग उनके फैन हो गए हैं. अपनी विस्फोटक पारी से उन्होंने सबको मुरीद बना लिया है.

2

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बुधवार को ईडन गार्डन्स में हुए मैच का क्रेडिट रजत पाटीदार को दिया. उनकी परफॉर्मेंस से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आरसीबी ने 14 रन की जीत दर्ज की. रजत पाटीदार ने महज 54 गेंदों में नाबाद 112 रन जड़ दिया था. रजत पाटीदार की दिनेश कार्तिक ने इसी वजह से तरीफ की.

3

आरसीबी के लिए रजत पाटीदार विनिंग फैक्टर बनकर सामने आए हैं. रजत पाटीदार ने 18वें ओवर में 49 गेंदों में 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया.

4

रजत पटेल और दिनेश कार्तिक ने कमाल किया. दिनेश कार्तिक 25 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे. रजत पटेल ने अंतिम पांच ओवरों में 84 रन बनाकर बैंगलोर को 20 ओवरों में 207/4 पर पहुंचा दिया.

5

दिनेश कार्तिक ने कहा, 'यह शायद एक अनकैप्ड खिलाड़ी की सबसे अच्छी पारी थी, जिसे मैंने देखा है. वह बहुत शांत स्वभाव का व्यक्तित्व है. यह उसकी बल्लेबाजी में दिखता है. रजत पाटीदार ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और मेरे काम को आसान बना दिया, यह एक अच्छी टीम की अच्छी बात है.'
 

6

रजत पटेल की शानदार पारी की वजह से लखनऊ की टीम सकते में आ गई. रजत पटेल के बाद पिच पर जोश हेजलवुड और हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की. लखनऊ टूर्नामेंट से बाहर हो गया. अब आरसीबी का मुकाबला क्वालिफायर 2 में अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है. क्वालिफायर 2 के विजेता को गुजरात टाइटंस से भिड़ना होगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार का बल्ला, इस टीम के खिलाफ कितना असरदार साबित होता है.