IPL 2023 auction: आईपीएल में इन 5 खिलाड़ियों पर टीम मालिक लुटाएंगे करोड़ों, देखें लिस्ट में कौन से नाम

IPL 2023 Auction News: आईफीएल 2023 का फिलहाल मिनी ऑक्शन चल रहा है और कुछ ही दिनों में नीलामी भी होने वाली है. इस बार कुछ खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी.

आईपीएल 2023 में कौन सी फ्रेंचाइजी किस खिलाड़ी को खरीदेगी इसके लिए अभी से चर्चा चल रही है. इस बीच कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगने का अनुमान भी जताया जा रहा है. इस लिस्ट में कई नाम है. इन सुपरस्टार खिलाड़ियों को कौन सी टीम अपने साथ जोड़ पाती है, यह तो ऑक्शन के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल उन 5 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जिन पर इस साल आईपीएल में करोड़ों की बोली लग सकती है. 

Joshua Little

आयरलैंड के इस युवा पेसर ने वर्ल्ड कप 2022 में हैट्रिक लेकर अपनी गेंदबाजी की धार और क्षमता दोनों साबित कर दी है. वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने अहम मौके पर अपनी टीम के लिए ब्रेकथ्रू दिलाए. इस वर्ल्ड कप में 7 मैचों में उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में इस टैलेंटेड पेसर को अपने साथ जोड़ने के लिए कई टीम उत्सुकता दिखा सकती हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इस लेफ़्ट आर्म पेसर के पास विकेट चटकाने की क्षमता है और वह अपनी गेंदबाजी में विविधता भी लाते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस नए स्टार पेसर को अपने साथ जोड़ती है और इसके लिए कितने पैसे खर्च करती है.

Rilee Rossouw

दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो को टी20 फॉर्मेट का सुपरस्टार खिलाड़ी माना जाता है. इस वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है लेकिन टूर्नामेंट में शतक लगाकर उन्होंने यह पक्का कर दिया है कि खेल के इस फॉर्मेट में अभी उनका बल्ला गरजता है. 269 टी20 मैच में उन्होंने 143.44 की स्ट्राइक रेट से 6874 रन नाए हैं. इस तूफानी बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ने के लिए कई फ्रेंचाइजी बमफाड़ पैसे बरसा सकती हैं.
 

Cameron Green

ऑस्ट्रेलिया के 23 साल के इस ऑलराउंडर ने कम ही समय में अपने टैलेंट का लोहा मनवा लिया है. यह ऑलराउंडर 1 से लेकर 7 नंबर तक कहीं भी रन बना सकता है और इसकी गवाी स्ट्राइक रेट देते हैं. इस साल 8 टी20 गेम में उन्होंने 173.75 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं. साथ ही वह किफायती गेंदबाज भी है. यह ऑलराउंडर किसी भी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है.

Sam Curran 

सैम करन इस वक्त अपने अब तक के करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं. वर्ल्ड कप 2022 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है. अब तक उन्होंने 144 टी20 मुकाबलों में 146 विकेट 8.48 की औसत से चटकाए हैं. क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के लिहाज से इसे अच्छी इकोनॉमी कह सकते हैं. आईपीएल में उन्होंने 149.78 की स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाए हैं. जरूरत पर बल्ले से छोटी लेकिन तेज-तर्रार पारी खेल सकते हैं. देखना यह है कि इस पेसर पर फिर से महेंद्र सिंह धोनी दांव लगाते हैं या इस बार बाजी कोई और टीम ले जाएगी. 

 

Ben Stokes

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर पर आईपीएल में धनवर्षा कोई नई बात नहीं है. वर्ल्ड कप के फाइनल में मैच जिताऊ पारी खेलकर इस क्रिकेटर ने साबित कर दिया है कि वह मौजूदा दौर के सबसे बड़े मैच फिनिशर हैं. आईपीएल में इस तूफानी खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 43 गेम्स में 920 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 134.50 का रहा है. उन्होंने 28 विकेट भी 8.56 की इकोनॉमी से चटकाए हैं.