IPL 2023 Auction: इन पांच खिलाड़ियों पर होगी करोड़ों की बारिश, टूट जाएंगे अब तक के सारे रिकॉर्ड!

IPL 2023 Auction: 23 दिसंबर को कोच्चि में 991 खिलाड़ियों के लिए निलामी होगी जिसमें अधिकतम 87 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 07, 2022, 12:31 PM IST

1

कोच्चि में 23 दिसंबर को IPL 2023 के लिए खिलाड़ियों की बोली लगेगी. IPL Mini Auction में  10 टीमें 991 खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती हैं. हालांकि इनमें से सिर्फ 87 खिलाड़ियों पर ही बोली लग सकती है. 
 

2

साल 2017 के आईपीएल ऑक्शन में स्टोक्स पर करोड़ों की बारिश हुई थी. राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2017 के ऑक्शन में स्टोक्स पर 14.5 करोड़ रूपए की बोली लगाई थी. स्टोक्स पर इस मिनी आईपीएल में भी बड़ी बोली लग सकती है. 
 

3

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले सैम करन पर इस साल बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. ऐसा माना जा रहा है कि करन पर अब तक की सबसे बड़ी बोली लग सकती है. 
 

4

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से दुनिया की ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें सभी टीमें अपने स्क्वॉड में रखना चाहेंगी. ग्रीन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी से टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. 
 

5

इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर फिलिप साल्ट अब आईपीएल ऑक्शन में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. टी20 वर्ल्ड कप और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के मन में दहशत फैलाने वाले फिल साल्ट पर सबकी नजर होगी. 
 

6

T20 World Cup 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले आदिल राशिद को नवंबर में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए चुना गया है. राशिद की फिरकी भारतीय पिचों पर विरोधी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा सकते हैं ऐसे टीमें इनपर भी बड़ी बोली लगा सकती है.