पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 187 रन ठोके. पंजाब की ओर से अनुभवी खिलाड़ी गब्बर अपनी फॉर्म में लौट आए. शिखर धवन ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 59 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के ठोक नाबाद 88 रन बनाए. भानुका राजपक्षे ने 32 गेंदों में 42, लियाम लिविंगस्टोन ने 7 गेंदों में 19 और कप्तान मयंक अग्रवाल ने 21 गेंदों में 18 रन बनाए. धवन और राजपक्षे ने मिलकर सीएसके के गेंदबाजों की खूब धुनाई की.
2
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के चार विकेट 89 रन पर गिर गए. रुतुराज गायकवाड ने ठीकठाक बल्लेबाजी की. उन्होंने 27 गेंदों में 30 रन बनाए. रॉबिन उथप्पा 7 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए. मिशेल सेंटनर ने 15 गेंदों में 9 रन और शिवम दुबे ने 8 रन बनाए.
3
सीएसके की ओर से 5वें नंबर पर उतरे अंबाती रायडू ने तूफानी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 78 रन ठोक डाले. रायडू ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. सीएसके को अंबाती रायडू ने जीत की उम्मीद दी लेकिन उन्हें कागिसो रबाडा ने 18वें ओवर में बोल्ड कर दिया.
4
कप्तान रवींद्र जडेजा ने 16 गेंदों में 21 और एमएस धोनी ने 8 गेंदों में 12 रन बनाए. धोनी इस बार आखिरी ओवर में सीएसके को जीत नहीं दिला पाए. लास्ट ओवर में ऋषि धवन ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए धोनी को पवेलियन भेज दिया.