चटोग्राम में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने पहले ही शतक को दोहरा शतक में बदल दिया. उन्होंने 131 गेंद में 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रन बनाए.
2
ईशान से पहले रोहित शर्मा के तीनों दोहरा शतक और सचिन सहवाग के दोहरे शतक भारतीय पिचों पर बने थे. ईशान घर से बार दोहरा शतक मारने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
3
बांग्लादेश की धरती पर दोहरा शतक मारने वाले ईशान किशन पहले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले जिम्बाब्वे के चार्ल्स कांट्री ने साल 2009 में नाबाद 194 रन की पारी खेली थी.
4
ईशान किशन दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है. इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज था. जिन्होंने 26 साल 186 दिन के बाद दोहरा शतक जड़ा था तो ईशान ने 24 साल 145 दिन में ही ये कारनामा कर दिया.
5
ईशान किशन सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले क्रिस गेल ने ये कारनामा किया था. ईशान ने चटोग्राम में सिर्फ 126 गेंदों के सहारे दोहरा शतक पूरा कर लिया था.
6
वनडे क्रिकेट में 30 ओवर के अंदर ईशान किशन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 113 गेंद में 179 रन बनाए थे. इससे पहले शिखर धवन ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 132 रन बनाए थे.