क्रिकेटर उमरान मलिक जम्मू-कश्मीर के एक सामान्य से परिवार से आते हैं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शुरुआत से ही जम्मू-कश्मीर में सबको साथ लेकर चलने और युवाओं को जोड़ने की नीति पर काम कर रहे हैं. इसी क्रम में वह उमरान मलिक से मिलने उनके घर पहुंच गए.
2
उमरान मलिक का टीम इंडिया में सेलेक्शन होने के बाद उनके परिवार और मोहल्ले में खुशी का माहौल है. इसी मौके पर उपराज्यपाल उनके घर बधाई देने पहुंचे. मनोज सिन्हा ने उमरान मलिक और उनके परिवार से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. उन्होंने वादा किया जम्मू-कश्मीर का प्रशासन उनकी पूरी मदद करेगा.
3
मनोज सिन्हा ने कहा कि उमरान मलिक ने देश को गर्व का मौका दिया है. जम्मू-कश्मीर सरकार उनकी ट्रेनिंग का पूरा ध्यान रखेगी और सभी ज़रूरी सुविधाएं मुहैया कराएगी. खेल नीति में पहले से ही प्रावधान है कि अगर वह चाहेंगे तो उन्हें सरकारी नौकरी दी जाएगी.
4
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए उमरान मलिक का टीम में सिलेक्शन हुआ है. उनके परिवार और दोस्तों के बीच खुशी का माहौल है. उनके गांव में उनके दोस्तों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया.
5
उमरान मलिक के पिता ने टीम इंडिया में अपने बेटे के सेलेक्शन पर बहुत खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि वह देश को शुक्रिया कहना चाहते हैं कि उमरान को इतना प्यार मिला. उनका कहना है कि उमरान की मेहनत की वजह से ही यह संभव हो पाया है, उमरान मलिक देश को गौरवान्वित करेगा.