T20 World Cup: 2007 से 2021 तक इन गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाए बल्लेबाज, तस्वीरों में देखें रिकॉर्ड

Highest Wicket takers of T20 World Cup: अब तक खेले गए हैं जितने भी टी20 वर्ल्ड कप उनमें किन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, देखें पूरी लिस्ट.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 15, 2022, 11:01 PM IST

1

2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 13 विकेट चटकाए थे. साथ ही गुल का इकोनॉमी रेट भी सिर्फ 5.60 का रहा था.

2

2007 के बाद 2009 का टी20 वर्ल्ड कप भी उमर गुल के ही नाम रहा था. इस वर्ल्ड कप में भी उन्होंने 12.15 की औसत से 13 विकेट लिए थे और 6.44 की शानदार इकोनॉमी रेट से रन दिए थे. गुल के आलावा श्रीलंका के अजंता मेंडिस, लसिथ मलिंगा और पाकिस्तान के सईद अजमल ने भी बेहतरीन गेंदबाजी कराई थी. तीनों गेंदबाजों ने 12-12 विकेट लिए थे.

3

2010 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डर्क नेनिस सबसे आगे रहे थे. नेनिस ने 14 विकेट लिए थे. नेनिस ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत के खिलाफ हुए मैचों में तीन-तीन विकेट लिए थे. हालांकि फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी झोली में एक भी विकेट नहीं आया था और ऑस्ट्रेलिया फाइनल हार भी गई थी.

4

मिस्ट्री स्पिनर के नाम से पहचाने जाने वाले श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस ने 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में कोहराम मचा दिया था. उन्होंने इस टी20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट लिए थे.

5

साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर और नीदरलैंड्स के बॉलर एहसान मलिक ने 2014 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 12-12 विकेट लिए थे.

6

2016 के वर्ल्ड कप में भी स्पिन गेंदबाजों का ही बोलबाला रहा. इस बार अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने बल्लेबाजों की नाक में दम कर के रखा था. अफगानिस्तान टीम के कप्तान रह चुके मोहम्मद नबी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 12 और राशिद खान ने 11 विकेट लिए थे.

7

2007 से 2021 तक देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. 2021 वर्ल्ड कप में ही एक स्पिन गेंदबाज ने ही सबसे ज्यादा विकेट लिए और अब तक हुए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया. रिकॉर्ड बनाने वाले इस गेंदबाज का नाम वानिंदु हसरंगा है, जिसने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में अब तक के सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए थे.