IPL 2025 में MS Dhoni ही नहीं ये खिलाड़ी भी होंगे अनकैप्ड प्लेयर, देखें दिग्गजों की लिस्ट

आईपीएल 2025 में एमएस धोनी के अलावा ये दिग्गज भी बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने कई नियमों की घोषणा की है. हालांकि बोर्ड ने खिलाड़ियों की रिटेशन संख्या में भी बढ़ोतरी की है. इसके अलावा एक और नियम आया है, जिसके बाद एमएस धोनी अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर खेले हैं. अगर किसी भी खिलाड़ी ने पिछले 5 साल से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, तो वो आईपीएल 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलने वाला है. आइए जानते हैं कि धोनी के अलावा और कौनसे खिलाड़ी हैं, जो बतौर अनकैप्ड प्लेयर खेलेंगे. 
 

विजय शंकर

विजय शंकर ने पिछले 5 सालों से एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. ऐसे में वो आईपीएल 2025 में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी तौर पर रिटेन हो सकते हैं. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जून 2019 में खेला था. 
 

अमित मिश्रा

स्टार स्पिनर अमित मिश्रा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था. ऐसे में वो आईपीएल 2025 में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर रिटेन हो सकते हैं. आईपीएल 2024 में लखनऊ ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. 

मोहित शर्मा

मोहित शर्मा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2015 में खेला और वो आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. ऐसे में ये भी अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन हो सकते हैं. 
 

संदीप शर्मा

तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने सिर्फ 2 ही इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उन्होंने आखिरी बार 2015 में खेला था. ऐसे में वो भी इस लिस्ट में शामिल हैं. संदीप शर्मा भी अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन हो सकते हैं. 
 

पीयूष चावला

पीयूष चावला ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2012 में खेला था और वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा है. ऐसे में वो भी अब अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन हो सकते हैं.