Neeraj Chopra Win Silver: वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल जीत नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पिछड़ने के बाद ऐसे की वापसी

Neeraj Chopra World Championships 2022: नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 (Neeraj Chopra Silver  Medal) में सिल्वर मेडल पर निशाना साधा है. उन्होंने शुरुआती राउंड में पिछड़ने के बाद भी जोरदार वापसी की और देश के लिए सिल्वर जीता है.

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल पर निशाना साधा है. देश गोल्डन बॉय की उपलब्धि पर गर्व से भर गया है. 88.13 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया है. भारत के लिए अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद वह मेडल जीतने वाले दूसरे एथलीट हैं. तस्वीरों में देखें चोपड़ा का कैसा रहा टूर्नामेंट में सफर. 

Neeraj Chopra World Championships

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इस इवेंट में मेडल जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं. उन्होंने 88.13 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला है. हालांकि, शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि शायद चोपड़ा मेडल से चूक जाएंगे. 
 

Neeraj Chopra Made History 

इस चैंपियनशिप में देश दूसरे मेडल के लिए पिछले 19 साल से इंतजार कर रहा था. लगभग 2 दशक के इंतजार के बाद भारत को टूर्नामेंट में मेडल मिला है. इससे पहले 2003 में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने इस प्रतियोगिता में मेडल जीता था. अंजू को ब्रॉन्ज मेडल मिला था जबकि चोपड़ा ने देश के लिए सिल्वर जीता है. 
 

Neeraj Chopra Foul Throw

नीरज चोपड़ा के लिए शुरुआत अच्छी नहीं थी और पहला अटेम्प्ट फाउल रहा था. दूसरे अटेम्प्ट में उनहोंने 82.39 मीटर का थ्रो किया था लेकिन यह उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी दूर था. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पहले ही अटेम्प्ट में 90 मीटर का थ्रो कर बढ़त बना ली थी.

Neeraj Chopra Fourth Throw

नीरज चोपड़ा ने तीसरे अटेंप्ट में अपने प्रदर्शन में सुधार किया था  और उन्होंने 86.37 मीटर का थ्रो किया था. इस थ्रो के साथ वह चौथे नंबर पर पहुंच गए थे और उन्होंने पदक की उम्मीद फिर जिंदा कर दी थी. चौथे राउंड में 88.13 मीटर का थ्रो करते हुए उन्होंने फिर से भारतीयों को खुशी से भर दिया क्योंकि इसके साथ ही वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे. पांचवें राउंड में नीरज ने फिर फाउल अटेंप्ट किया था लेकिन उन्होंने देश के लिए सिल्वर मेडल भी पक्का कर लिया. 

Anderson Peters Gold Medal

बता दें कि एंडरसन पीटर्स और नीरज चोपड़ा के बीच प्रतिस्पर्धा पुरानी है. पहले कई बार नीरज चोपड़ा उन्हें मात दे चुके हैं लेकिन पीटर्स इस साल बेहतरीन लय में हैं. पीटर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड अपने नाम कर इतिहास रच दिया है. 
 

PM Modi congratulates Neeraj Chopra 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी है. चोपड़ा को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह देश के लिए गर्व का पल है. उन्होंने पूरे देश को बेशुमार खुशी और गर्व का पल एक साथ दिया है. 

Indian Army congratulates Neeraj 

नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर भारतीय सेना के ट्विटर हैंडल से उन्हें बधाई दी गई है. नीरज की इस उपलब्धि को देश और भारतीय सेना के लिए महान और गर्व का पल बताया है. 

Neeraj Chopra Social Media

नीरज चोपड़ा की उपलब्धि पर देश को गर्व है. कैबिनेट मिनिस्टर, राज्यों के सीएम से लेकर खिलाड़ी और बॉलीवुड स्टार्स भी उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें बधाई देते हुए प्रदेश का रत्न करार दिया है.