19 साल की उम्र में पिता बन गए थे Neymar, तंगहाली से इस तरह बने अमीर फुटबॉलर
5 फरवरी फुटबॉल के स्टार नेमार का जन्मदिन है. वह 30 साल के हो गए हैं.
पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Feb 04, 2022, 11:06 PM IST
नेमार पर नेटफ्लिक्स ने 'नेमार: द परफेक्ट कैओस' डॉक्यूमेंट्री बनाई है. यह 11 जनवरी को रिलीज की गई है. पिछले कुछ दिनों में वह Google ब्राजील पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले व्यक्ति थे. गूगल ट्रेंड्स के आंकड़ों के अनुसार, ट्रेंडिंग कंटेंट को मापने वाले गूगल प्लेटफॉर्म और वेब पर सबसे लोकप्रिय सर्च में "नेमार" के लिए पिछले सप्ताह में 156% की वृद्धि दर्ज की गई.
नेमार जूनियर पांचवीं बार देश के बाहर सर्वश्रेष्ठ ब्राजीलियाई खिलाड़ी चुने गए हैं. नेमार ने अपने 20वें जन्मदिन पर अपना 100वां पेशेवर गोल किया था. बार्सिलोना जाने से पहले वह केवल सैंटोस के लिए खेले थे. वह अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्हें दुनिया के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक माना जाता है
नेमार 19 साल की उम्र में पिता बन गए थे. उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और अपने बच्चे की पहचान गुप्त रखी. उनके बेटे डेवी लुक्का का जन्म 2011 के अगस्त में हुआ था. नेमार ने बाद में बताया था कि बच्चे की मां उनकी पूर्व प्रेमिका कैरोलिना डेंटास थी. हाल ही में नेमार का नाम ब्राजीलियाई मॉडल मारी तवारेस के साथ जुड़ा है. ब्राजील की इस मॉडल ने भी नेमार की तरह टैटू गुदवाया है.
प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक नेमार की कुल संपत्ति 185 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 1381 करोड़ रुपये है. कहते हैं कि नेमार हर घंटे 5.8 लाख रुपए कमाते हैं. नेमार मासेराती Mc12, पोर्श पैनामेरा टर्बो, ऑडी R8 स्पाइडर, मर्सिडीज AMG, फेरारी 458 इटालिया और एक एस्टन मार्टिन वल्कन जैसी कारों के मालिक हैं. ब्राजील के सुपरस्टार नेमार की ज्यादातर कमाई विज्ञापनों के जरिये होती हैं. इसमें नाइकी, रेड बुल, जिलेट, मैकडॉनल्ड्स और बीट्स जैसी कंपनियों शामिल हैं. इसके अलावा गैगा मिलानो के नाम से उनका खुद का ब्रांड भी है.