क्रिकेट बना मौत का सौदागर, इन खिलाड़ियों की बीच मैदान पर गई जान; लिस्ट में एक भारतीय शामिल

क्रिकेट के मैदान पर इन खिलाड़ियों की जान चली गई है. लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल है. आइए देखते हैं कि और कौनसे क्रिकेटर्स फेहरिस्त में शुमार हैं.

मोहम्मद साबिर | Updated: Oct 07, 2024, 02:31 PM IST

1

इंग्लैंड के जेसपर विनाल की मौत साल 28 अगस्त 1624 को उनके सिर पर चोट लग गई थी और मैदान पर उनकी जान चल गई. ये दुनिया के पहले खिलाड़ी थें, जिनका निधन क्रिकेट के मैदान पर हुआ था. 
 

2

ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी  के बेटे फ्रेडरिक को क्रिकेट काफी पसंद था. लेकिन 20 मार्च 1751 में लंदन में खेले गए एक क्रिकेट मुकाबले में मुंह पर गेंद लगने के कारण उनकी जान चली गई थी.
 

3

इंग्लैंड के जॉर्ज समर्स की मौत साल 29 जून  1870 में नॉर्टिंघम में खेले गए मैच के दौरान के सिर पर गेंद लगने की वजह से हुई थी. 
 

4

भारतीय रमन लांबा ढाका में एक मैच खेल रहे थे, तभी फील्डिंद करते हुए उनके सिर पर गेंद लग गई थी, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई. रमन क्रिकेट के मैदान पर जान गंवाने वाले पहले भारतीय हैं. 
 

5

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत बांउसर गेंद लगने से हुई थी. क्रिकेट के मैदान पर ये हादसा 27 नंबर 2014 में हुआ था.