PM Modi Birthday: खेलों और खिलाड़ियों का जब पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला, देखें चुनिंदा तस्वीरें

PM Modi With Players: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) के 72वें जन्मदिन के मौके पर खिलाड़ियों के साथ बिताए उनके शानदार चुनिंदा पल देखें.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 16, 2022, 09:26 PM IST

1

पीएम नरेंद्र मोदी देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के सम्मान और सत्कार का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. 2017 में ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था और उस टीम के सभी खिलाड़ियों से पीएम ने मुलाकात की थी.

2

पीएम नरेंद्र मोदी को खेलों से काफी लगाव है और वह कई खिलाड़ियों से मुलाकात कर खेलों के बारे में भी चर्चा करते हैं. सानिया मिर्जा, सचिन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ियों से पीएम मुलाकात कर खेलों के विकास पर चर्चा कर चुके हैं. पीटी ऊषा के राज्यसभा मनोनयन पर भी पीएम ने बधाई दी थी. 

3

ओलंपिक खेलों में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मुलाकात की थी. इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साह भी देखने लायक था. पीएम ने सभी खिलाड़ियों को मुलाकात के बाद कहा था कि देश को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है और केंद्र सरकार खेलों में देश को महाशक्ति बनाने के लिए हर संभव मदद देगी.

4

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा से पीएम मोदी ने खास तौर पर मुलाकात की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे खेल की बारीकियों के बारे में भी पूछा था और नीरज ने उन्हें अपना भाला भी दिखाया था. खिलाड़ियों के साथ पीएम की सहजता देखते ही बनती है.

5

PM Modi से वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन ने मुलाकात के बाद कहा था कि पीएम से बातचीत ने मुझे बहुत प्रेरित किया है. निखत ने पीएम को अपने बॉक्सिंग गलव्स भी तोहफे में दिए थे. 

6

अंडर-17 फुटबॉल टीम के साथ पीएम मोदी की तस्वीर काफी वायरल हुई थी. उन्होंने युवा फुटबॉलरों को प्रोत्साहित करते हुए कहा था क पूरे देश को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. आने वाले वर्षों में भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता पहले से काफी बढ़ जाएगी और इन खिलाड़ियों का भविष्य बहुत उज्ज्वल है.

7

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पदक विजेता खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने अपने आवास पर मुलाकात की थी. पीएम ने इस दौरान खिलाड़ियों से कहा था कि अब खेलों और खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता आ गई है. भारत में खेलों का स्वर्णिम भविष्य आ चुका है.