​क्रिस गेल, इयोन मॉर्गन, कीरोन पोलार्ड...जब 47 साल के Pravin Tambe ने चटकाए 5 विकेट

प्रवीण तांबे ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ताबड़तोड़ बल्लेबाजों को खाता भी नहीं खोलने दिया.

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Apr 03, 2022, 10:02 PM IST

1

तांबे का एक ऐसा ही शानदार प्रदर्शन शारजाह में खेली गई टी 20 लीग के दौरान नजर आया. केरल नाइट्स और सिंधीज के बीच खेले गए 10 ओवर के इस मैच में 47 साल के प्रवीण तांबे ने महफिल लूट ली.

2

उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरल नाइट्स के 5 बल्लेबाजों में से चार को खाता भी नहीं खोलने दिया. तांबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर क्रिस गेल, इयोन मॉर्गन, कीरोन पोलार्ड और फाबियान एलन को 4 गेंदों में चलता कर दिया. इसके बाद तांबे ने तीसरे ओवर में उपुल थरंगा को 4 रन पर बोल्ड कर सुर्खियां बटोर लीं.

3

तांबे कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे. 48 साल के लेगस्पिनर ने दो साल पहले 2020 में सीपीएल में हिस्सा लिया था. उन्हें सेंट लूसिया जोक्स के खिलाफ ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) की शुरुआती एकादश में फवाद अहमद और खारी पियरे के साथ तीन स्पिनरों में से एक के रूप में चुना गया था. 

4

भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है जब तक कि वे घरेलू क्रिकेट से संन्यास नहीं ले लेते. प्रवीण तांबे को टी10 लीग में खेलने पर आईपीएल से अयोग्य घोषित कर दिया गया लेकिन 2020 आईपीएल नीलामी में रजिस्टर करने की अनुमति दी गई थी. इसके बाद उन्हें केकेआर ने चुन लिया लेकिन आईपीएल संचालन परिषद से प्रशासनिक त्रुटि के बाद में अपना चयन वापस ले लिया. अभी तांबे की उम्र 50 साल है.