पृथ्वी शॉ के साथ विवादों का नाता यूं तो उनके जूनियर क्रिकेट करियर के दौरान भी रहा है, लेकिन उनका सबसे पहला बड़ा विवाद सीनियर टीम इंडिया में उनकी एंट्री के बाद हुआ. शॉ साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक ठोकने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने, लेकिन अगले ही साल यानी 2019 में वे डोप टेस्ट में फंस गए. पृथ्वी शॉ के यूरिन सैंपल की जांच में प्रतिबंधित केमिकल पाए जाने पर उन्हें BCCI की एंटी-डोपिंग नीति के तहत 8 महीने का प्रतिबंध झेलना पड़ा. हालांकि ये कहा गया कि यह केमिकल किसी कफ सिरप के पी लेने से उनके शरीर में आया था. पृथ्वी ने खुद ट्विटर पर पोस्ट में मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में खेलने के दौरान कफ सिरप लेने की बात कही थी, लेकिन पर्दे के पीछे से बहुत सारे लोगों ने उन पर ड्रग्स लेने का भी इलजाम लगाया था.
2
मई, 2021 में पृथ्वी शॉ पर लॉकडाउन नियमों को तोड़ने का आरोप लगा. उनके ऊपर गोवा में छुट्टियां बिताने के दौरान लॉकडाउन से जुड़े नियम तोड़ने का आरोप लगा. पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में लेकर सवाल-जवाब भी किए. हालांकि तब सामने आया कि सेलीब्रेटी क्रिकेटर को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से तय नियमों की जानकारी नहीं थी और इसी कारण वह E-Pass के लिए आवेदन किए बिना ही मुंबई से गोवा चले गए थे.
3
टीम इंडिया में चयन के लिए योयो फिटनेस टेस्ट (Yo Yo Test) अनिवार्य है. इस टेस्ट में भी पृथ्वी शॉ के फेल होने की चर्चा उड़ी थी. IPL 2022 से पहले PTI की रिपोर्ट में कहा गया था कि शॉ बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में Yo Yo Test फेल हो गए. वह 16.5 अंक के तय न्यूनतम स्कोर के मुकाबले 15 से कम स्कोर ही कर पाए हैं.
4
IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेले पृथ्वी शॉ तब विवाद में फंस गए थे, जब टीम के चीफ कोच व महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Rickey Ponting) ने उन्हें लेकर एक खुलासा किया था. पोंटिंग ने कहा था कि बल्ले से असफल साबित हो रहे शॉ को उन्होंने नेट्स पर ज्यादा बल्लेबाजी के लिए कहा तो उसने सीधे मेरी आंखों में देखकर कह दिया कि नहीं, मैं आज बल्लेबाजी नहीं कर रहा हूं.
5
वैलेंटाइन्स-डे के दिन पृथ्वी शॉ तब विवाद में फंस गए थे, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर दी थी. मॉडल एक्ट्रेस निधि तापड़िया के साथ क्लिक इस फोटो पर पृथ्वी ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी वैलेंटाइन्स-डे मेरी पत्नी. साथ में उन्होंने दिल और किस वाले इमोजी भी यूज किए थे. जब वह इस फोटो को लेकर ट्रोल हुए तो उन्होंने किसी पर अपना इंस्टाग्राम हैंडल हैक कर फोटो के साथ एडिटिंग करने का आरोप लगाया और कहा कि प्लीज इसे इग्नोल कर दीजिए.