Pro Kabaddi: पैंथर्स की जीत के बाद Abhishek Bachchan ने Aaradhya और Navya Naveli के साथ मनाया जश्न, देखें तस्वीरें

Pro Kabaddi Final 2022: फाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को हराकर दूसरी बार पीकेएल का खिताब अपने नाम किया.

डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi League) के फाइनल (PKL 9 Final) में शनिवार को जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को हराकर दूसरी बार खिताब जीता. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की मालिकाना वाली पैंथर्स ने इससे पहले सीजन 1 के फाइनल में यू मुंबा (U Mumba) को हराकर खिताब जीता था. सुनील कुमार (Sunil Kumar) और अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) ने पूरे लीग में शानदार प्रदर्शन किया और जयपुर की फाइनल में भी जीत सुनिश्चित कर दी. 8 साल बाद टीम के खिताबी जीत के बाद अभिषेख बच्चन के साथ उनका पूरा परिवार जश्न में डूबा हुआ है. यहां देखें कुछ खुबसूरत तस्वीरें. 

Pro Kabaddi के फाइनल में पलटन को दी मात

शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को 33-29 से मात दी. कप्तान सुनील कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया और 6 टैकल प्वाइंट्स के साथ हाई-5 पूरा किया. 
 

अराध्या ने उठाई प्रो कबड्डी की ट्रॉफी

जयपुर की जीत के बाद मैदान पर मौजूद बच्चन परिवार ने खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाया. एश्वर्या राय बच्चन, अराध्या बच्चन के साथ नव्या नवेली भी नजर आईं. 
 

खिलाड़ियों का जमकर किया सपोर्ट

एश्वर्या राय बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन को सेमीफाइनल मुकाबले में भी देखा गया था जहां जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को मात दी थी. 
 

8 साल बाद पैंथर्स ने जीता खिताब

8 साल के बाद मिली खिताबी जीत के बाद अभिषेक बच्चन भावुक हो गए और मैच पर नव्या-एश्वर्या को गले लगाकर अभी खुशी बांटी.
 

पहले सीजन में ही पैंथर्स ने मारी थी बाजी

प्रो कबड्डी लीग का पहला संस्करण साल 2014 में खेला गया था और जयपुर पिंक पैंथर्स को अभिषेक बच्चन ने खरीदा था. उस सीजन जयपुर ने खिताब जीता था. 
 

ऐश्वर्या ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

मैच के बाद एश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें आराध्या ने प्रो कबड्डी की ट्रॉफी उठाई है. 
 

अभिषेक बच्चन ने जमकर की खिलाड़ियों की तारीफ

अभिषेक बच्चन ने भी जीत के बाद कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और टीम की जनकर तारीफा भी की. 
 

बॉलिवुड स्टार्स ने भी दी टीम को बधाई

जयपुर की जीत के बाद बॉलिवुड के कई स्टार्स ने भी अभिषेक बच्चन और उनकी टीम को बधाई दी जिसमें विकी कौशल, रणबीर सिंह और कुणाल कपूर शामिल हैं.