साल 2018 में 20 लाख की बेस प्राइस पर नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था और श्रेयस अय्यर ने उन्हें डेब्यू करने का मौका दिया था. उस मैच में लामिछाने ने काफी प्रभावित किया था और सिर्फ 26 रन देकर एक विकेट भी झटका था.
2
नेपाल के इस युवा होनहार खिलाड़ी की प्रतिभा U-19 विश्व कप और टी20 लीग में देखने को मिली थी और उनकी पहचान वहीं से हुई. क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस लेग स्पिनर को आने वाले समय का शेन वार्न मानते हैं.
3
संदीप लामिछाने ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 2018 में खेला था, जहां उन्होंने एक विकेट हासिल किया. 2018 में ही उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था.
4
लेग स्पिनर संदीप पहली बार साल 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और उसके बाद ही वह पहली बार चर्चा में आए थे. टूर्नामेंट में नेपाल आठवें स्थान पर रहा था लेकिन संदीप ने अपने प्रदर्शन से दिग्गजों का ध्यान खींचा था.
5
आईपीएल में कुल नौ मैच खेलने वाले लामिछाने ने 13 विकेट हासलि किए हैं. उन्होंने नेपाल के लिए 30 वनडे मैचों में अब तक कुल 69 विकेट झटके हैं जबकि 44 टी20 मैचों में उन्होंने 85 विकेट हासिल किए हैं.