trendingPhotosDetailhindi4052632

Roger Federer की हार के साथ हुई विदाई, रो पड़े राफेल नडाल, इमोशनल कर देंगी PHOTOS

रोज़र फेडरर ने अपने आखिरी मैच में राफेल नडाल के साथ जोड़ी बनाकर मैच खेला लेकिन उन्हें हार के साथ ही विदाई लेनी पड़ी.

महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने अब अपना रैकेट टांग दिया है. 1,000 से ज्यादा मैच खेलने वाले रोजर फेडरर ने अपने कैरियर में 22 ग्रैंड स्लैम जीते. इतने दमदार खिलाड़ी को अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा. वह भी तब, जब उनके जोड़ीदार दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल थे. खैर, हार-जीत तो खेल का हिस्सा हैं ही लेकिन रोजर फेडरर ने टेनिस को क्या दिया, यह उनके आखिरी मैच की तस्वीरों ने दिखाया. फेडरर के सामने लंबे समय तक खेलने वाले राफेल नडाल अपने इस 'जानी दुश्मन' की विदाई पर फफक कर रो पड़े. माहौल ऐसा था कि टेनिस के बड़े से बड़े सितारे एक ही फ्रेम में थे और सबकी आंखें नम थीं और दिल रो रहा था.

1.Rafael Nadal and Roger Federer

Rafael Nadal and Roger Federer
1/7

रोजर फेडरर के कैरियर में उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल रहे. किस्मत देखिए कि फेडरर अपने आखिरी डबल्स मैच में राफेल नडाल के साथ टीम बनाकर खेलने उतरे. इस मैच में अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक की जोड़ी ने दिग्गज नडाल-फेडरर की जोड़ी को 4-6, 7-6 और 11-9 से हरा दिया. 



2.जमीं पर उतर आए सारे सितारे

जमीं पर उतर आए सारे सितारे
2/7

दशकों तक टेनिस की दुनिया पर राज करने वाले रोजर फेडरर अपने सौम्य स्वभाव के लिए मशहूर हैं. यह रोजर फेडरर की शख्सियत ही है कि उनके आखिरी मैच में राफेल नडाल उनके साथ खेल रहे थे तो टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच मैच देख रहे थे. मैच के बाद ये सभी खिलाड़ी फेडरर के गले लगकर खूब रोए.



3.फेडरर का करियर युवाओं के लिए मिसाल

फेडरर का करियर युवाओं के लिए मिसाल
3/7

स्विटज़रलैंड के रोज फेडरर ने लगभग 25 सालों तक टेनिस खेला. सितंबर 1997 में सिर्फ़ 16 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले रोजर फेडरर इस कोर्ट के बादशाह बने. रैंकिंग में 803वें स्थान से अपना सफर शुरू करने के बाद वह टॉप पर पहुंचे और लंबे समय तक बने भी रहे. रैंकिंग में सबसे ज्यादा समय तक पहले स्थान पर रहने का उनका रिकॉर्ड सर्बिया के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने तोड़ा.



4.फैंस के लिए दिलदार रहे रोजर फेडरर

फैंस के लिए दिलदार रहे रोजर फेडरर
4/7

20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर ने छह साल के बच्चे इज्यान अहमद से वादा किया था कि वह उसके साथ टेनिस खेलेंगे. फेडरर ने इस बच्चे के साथ मैच खेलकर अपना वादा निभाया. सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो पड़े हैं जिनमें फेडरर अपने फैन्स से प्यार जताते नजर आते हैं.



5.ट्रॉफी, फैन्स, पैसे सब कमाए

ट्रॉफी, फैन्स, पैसे सब कमाए
5/7

रोजर फेडरर की गिनती दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में होती है. एक अनुमान के मुताबिक, उनकी दौलत लगभग 4372 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. अपने करियर में 130 मिलियन डॉलर उन्होंने सिर्फ प्राइज मनी के तौर पर कमाई है. हालांकि, इसके बाद भी कई बार उन्हें स्विट्जरलैंड में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते देखा गया है. फेडरर समाज कल्याण की कई मुहिम से भी जुड़े हुए हैं.



6.Dinner Time With Federer

Dinner Time With Federer
6/7

अपने आखिरी मैच के बाद रोजर फेडरर अपने दोस्तों के साथ डिनर पर गए. इस डिनर की खासियत यह थी कि इसमें टेनिस की दुनिया के चार बेताज बादशाह शामिल थे. रोजर फेडरर के साथ राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे लंच पर गए. आपको बता दें कि इन चारों ही खिलाड़ियों ने जी भरकर टेनिस खेला और न जाने कितने खिताब अपने नाम किए हैं.



7....और दिल टूट गया

...और दिल टूट गया
7/7

मैच के बाद का सबसे भावुक नजारा वह था जब एक ही फ्रेम में नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर नज़र आए. आंसुओं में डूबे रोजर फेडरर को संभालने के लिए नोवाक जोकोविच आगे आए लेकिन माहौल ऐसा था कि वह खुद को ही नहीं संभाल पाए. टेनिस के फैन्स के लिए यह पल दिल तोड़ने वाला था. उनके सबसे चहेते सितारे एकसाथ एक फ्रेम में थे और उन सबकी आंखों से आंसू बह रहे थे.



LIVE COVERAGE