SA Vs Eng: टी20 के बादशाह इंग्लैंड की वनडे में इज्जत तार-तार, लगातार 5 वनडे में मिली शर्मनाक हार

England Lost 5 ODI Match In Row: इंग्लैंड ने साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप जीता है लेकिन उसके बाद से जोस बटलर की टीम की फॉर्म कहीं खो सी गई लगती है.

इंग्लैंड की टीम ने साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. उसके बाद से ऐसा लग रहा है कि इस टीम की फॉर्म कहीं खो गई है. इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम के प्रदर्शन को लेकर जोस बटलर और मैनेजमेंट को कुछ सोचना होगा. टी20 विश्व कप के बाद से अब तक टीम लगातार 5 वनडे मुकाबले हार चुकी है. यह 2014 के बाद से अब तक का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. अब देखना है कि टीम इससे कैसे बाहर निकलती है.   

Lost 5 ODI Match In Row

इंग्लिश टीम लगातार 5 वनडे मुकाबले हार चुकी है. वनडे वर्ल्ड कप से पहले जहां सारी बड़ी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं और फॉर्म से संघर्ष कर रहे खिलाड़ी भी पसीना बहा रहे हैं वहीं लगता है कि इंग्लैंड की टीम के साथ कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. 

Australia Vs England ODI Series 

टी20 वर्ल्ड कप के बाद नवंबर में हुई ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज में जोस बटलर की टीम को शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी थी. कंगारुओं ने 3-0 से क्लीन स्वीप करके इंग्लिश टीम को धूल चटाई थी. 

South Africa Win Series 

साउथ अफ्रीका के साथ चल रही मौजूदा सीरीज में भी इंग्लिश टीम की एक नहीं चली है. पहले ही दोनों मुकाबले गंवाकर इंग्लैंड की टीम सीरीज हार चुकी है. बुधवार को होने वाले तीसरे मुकाबले में तेंबा बावुमा ब्रिगेड की कोशिश क्लीन स्वीप की होगी. 
 

Jos Buttler Team Looking To Evade Series Whitewash

जोस बटलर की टीम के सामने अब लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप की शर्मनाक हार से बचने का मौका है. बुधवार को किंबर्ली में होने वाले मैच में इंग्लिश टीम की कोशिश होगी कि किसी भी तरह से जीत दर्ज करें, ताकि खिलाड़ियों का खोया हुआ आत्मविश्वास वापस लौट सके.

England Team Needs strategy For ODI 

ऐसा नहीं है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों की फॉर्म के साथ संकट है. जोस बटलर और हैरी ब्रुक जैसे खिलाड़ी बेहद अच्छी फॉर्म में हैं. हाल ही में तूफानी जोफ्रा आर्चर की भी वापसी हुई है. कप्तान जोस बटलर को कोच के साथ वनडे के लिए सटीक रणनीति और सही प्लेइंग 11 तैयार करने पर विचार करना होगा. इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और ऐसे में इंग्लैंड की टीम को जल्द से जल्द अपनी पुरानी लय पानी होगी.