SA Vs Eng: टी20 के बादशाह इंग्लैंड की वनडे में इज्जत तार-तार, लगातार 5 वनडे में मिली शर्मनाक हार

England Lost 5 ODI Match In Row: इंग्लैंड ने साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप जीता है लेकिन उसके बाद से जोस बटलर की टीम की फॉर्म कहीं खो सी गई लगती है.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 01, 2023, 07:04 PM IST

1

इंग्लिश टीम लगातार 5 वनडे मुकाबले हार चुकी है. वनडे वर्ल्ड कप से पहले जहां सारी बड़ी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं और फॉर्म से संघर्ष कर रहे खिलाड़ी भी पसीना बहा रहे हैं वहीं लगता है कि इंग्लैंड की टीम के साथ कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. 

2

टी20 वर्ल्ड कप के बाद नवंबर में हुई ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज में जोस बटलर की टीम को शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी थी. कंगारुओं ने 3-0 से क्लीन स्वीप करके इंग्लिश टीम को धूल चटाई थी. 

3

साउथ अफ्रीका के साथ चल रही मौजूदा सीरीज में भी इंग्लिश टीम की एक नहीं चली है. पहले ही दोनों मुकाबले गंवाकर इंग्लैंड की टीम सीरीज हार चुकी है. बुधवार को होने वाले तीसरे मुकाबले में तेंबा बावुमा ब्रिगेड की कोशिश क्लीन स्वीप की होगी. 
 

4

जोस बटलर की टीम के सामने अब लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप की शर्मनाक हार से बचने का मौका है. बुधवार को किंबर्ली में होने वाले मैच में इंग्लिश टीम की कोशिश होगी कि किसी भी तरह से जीत दर्ज करें, ताकि खिलाड़ियों का खोया हुआ आत्मविश्वास वापस लौट सके.

5

ऐसा नहीं है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों की फॉर्म के साथ संकट है. जोस बटलर और हैरी ब्रुक जैसे खिलाड़ी बेहद अच्छी फॉर्म में हैं. हाल ही में तूफानी जोफ्रा आर्चर की भी वापसी हुई है. कप्तान जोस बटलर को कोच के साथ वनडे के लिए सटीक रणनीति और सही प्लेइंग 11 तैयार करने पर विचार करना होगा. इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और ऐसे में इंग्लैंड की टीम को जल्द से जल्द अपनी पुरानी लय पानी होगी.