SA vs WI 1st test: अपने ही घर में साउथ अफ्रीका की हालत खराब, आधी टीम मिलकर भी नहीं छू सकी 15 रन का आंकड़ा

South Africa vs West Indies 1st Test: पहली पारी में 342 का स्कोर खड़ा करने वाली मेजबान टीम दूसरी पारी में 60 के भीतर आधी टीम ढेर हो गई.

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन प्रोटियाज टीम की हालत खराब है. पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 342 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उनके 6 विकेट 70 के भीतर गिर गए. एडेन मार्करम 47 रन बनाकर केमार रोच का शिकार हुए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका. टॉनी डे जॉर्जी और कप्तान टेम्बा बवुमा तो दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके. यही नहीं एडेन मार्करम को छोड़कर बाकी 5 बल्लेबाज मिलकर भी 15 रन के आंकड़े को नहीं छू सके. 

मार्करम के नाम सेंचुरियन टेस्ट में सबसे ज्यादा रन

सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में भी एडेन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी की. वब 47 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हुए. केमार रोच, अल्जारी जोसेफ और जैसन होल्डर ने दो-दो विकेट हासिल किए. 
 

सस्ते में लौट कप्तान बवुमा

पहली पारी में 71 रन की पारी खेलने वाले डीन एल्गर  1 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार हुए. जबकि कप्तान बवुमा और डे जॉर्जी खाता भी नहीं खोल सके. 
 

7 विकेट चटका चुके हैं अल्जारी जोसेफ

अल्जारी जोसेफ ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे और दूसरी पारी में वह अब तक 2 विकेट हासिल कर चुके हैं. होल्डर और रोच ने भी 2-2 विके चटकाए हैं. 
 

212 रन पर ढेर हुई वेस्टइंडीज

इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी शानदार शुरुआत के बाद 212 रन पर ही ढेर हो गई थी. टीम के आखिरी 5 बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 17 रन जोड़ सके. 
 

पहली पारी में जड़ा था शानदार शतक

साउथ अफ्रीका ने पहले पारी में 342 रन का स्कोर खड़ा किया था. एडेन मार्करम में शतक जड़ा तो अल्जारी जोसेफ ने 5 विकेट हासिल किए थे.