ऑक्शन के दौरान जिस टीम के ओनर पर सबसे ज्यादा निगाहे रहीं. वो हैं सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओनर काव्या मारन. ऑक्शन के लिए पहुंची काव्या की तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे.
2
सोशल मीडिया पर काव्या की तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं. लोग कह रहे हैं कि देखों ऑक्शन में कौन आया है. काव्या मारन सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से ऑक्शन में हिस्सा ले रही हैं.
3
काव्या पहले भी सुर्खियों में काफी रही हैं. उन्हें भारत में अक्सर सनराइजर्स हैदराबाद को स्टैंड्स में सपोर्ट करते हुए देखा गया है. जब भी वो स्टेडियम में आती हैं, उनकी तस्वीरें लोग शेयर करना नहीं भूलते हैं.
4
काव्या उद्योगपति कलानिधी मारन की बेटी हैं. कलानिधी सन ग्रुप के चेयरमैन हैं. वहीं काव्या एक कामयाब एंटरप्रेन्योर हैं. 6 अगस्त, 1992 में जन्मी काव्या 30 साल की हैं और क्रिकेट में उनकी काफी दिलचस्पी है.
5
काव्या ने चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई की थी और इसके बाद न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था.