SA20 Auction: इधर हो रही 318 खिलाड़ियों की नीलामी तो उधर इस महिला के हो रहे चर्चे, जानें कौन है ये Viral Girl

SA T20 लीग के लिए आज जहां खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. वहीं दूसरी ओर एक महिला की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. क्या है इस महिला का टी20 लीग से कनेक्शन

साउथ अफ्रीका टी20 लीग के लिए नीलामी आज यानी 19 सितंबर से शुरू हो गई है. आईपीएल जैसी इस लीग के लिए 318 खिलाड़ियों की नीलामी भी हो रही है. लीग में छह टीमें हैं (Mumbai Indians cape town, Durban super giants, johannesburg super kings, pearl royals, pretoria capital, Sunrisers eastern cape) और इन सभी के मालिक वही लोग हैं, जिनकी आईपीएल में अपनी टीमें हैं.

Kaviya Maran at SA T20 Auction

ऑक्शन के दौरान जिस टीम के ओनर पर सबसे ज्यादा निगाहे रहीं. वो हैं सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओनर काव्या मारन. ऑक्शन के लिए पहुंची काव्या की तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे.

Kaviya Maran pics viral

सोशल मीडिया पर काव्या की तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं. लोग कह रहे हैं कि देखों ऑक्शन में कौन आया है. काव्या मारन सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से ऑक्शन में हिस्सा ले रही हैं.

Kaviya strong supporter Sunrisers Hyderabad

काव्या पहले भी सुर्खियों में काफी रही हैं. उन्हें भारत में अक्सर सनराइजर्स हैदराबाद को स्टैंड्स में सपोर्ट करते हुए देखा गया है. जब भी वो स्टेडियम में आती हैं, उनकी तस्वीरें लोग शेयर करना नहीं भूलते हैं.

Who is Kaviya Maran

काव्या उद्योगपति कलानिधी मारन की बेटी हैं. कलानिधी सन ग्रुप के चेयरमैन हैं. वहीं काव्या एक कामयाब एंटरप्रेन्योर हैं. 6 अगस्त, 1992 में जन्मी काव्या 30 साल की हैं और क्रिकेट में उनकी काफी दिलचस्पी है.

Kaviya Maran academics

काव्या ने चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई की थी और इसके बाद न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था.