एक महिला टेनिस खिलाड़ी का स्कर्ट पहनकर खेलना समान्य बात है लेकिन मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली भारतीय टेनिस स्टार के खिलाफ 2005 में एक धार्म गुरू ने उनकी छोटी स्कर्ट को लेकर फतवा जारी कर दिया था. हालांकि सानिया ने साफ कह दिया था कि उन्हें क्या पहनना है इसका फैसला वो खुद करेंगी
2
बचपन के दोस्त से सगाई तोड़ सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारत के साथ पाकिस्तान के लोगों ने भी दोनों के फैसले का जमकर विरोध किया.
3
सानिया का नाता विवादों से ऐसा हो गया कि अब टेनिस कोर्ट तक पहुंचने लगे. सानिया मिर्जा को जब दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ खेलने के लिए कहा गया तो सानिया ने मना कर दिया, जिसके बाद देश भर में उनका विरोध हुआ.
4
देश के तिरंगे को विदेशों में गर्व से लहराने वाली सानिया पर तिरंगे का अपमान करने का भी आरोप लगा. सानिया मिर्जा की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह पैर फैलाए बैठी थीं और सामने तिरंगा रखा था.
5
36 साल की सानिया मिर्जा अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलियन ओपन, विम्बलडन, यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने एशियन गेम्स में कई मेडल जीते हैं.
6
सानिया को साल 2004 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. साल 2006 में पद्म श्री पुरस्कार किया गया. उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड और पद्म भूषण अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.