Shubman Gill में है MS Dhoni वाली एक खास क्वालिटी, क्या आपने कभी की नोटिस?

Shubamn Gill Power Hitting: पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने शुभमन गिल की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की है.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 19, 2023, 07:59 PM IST

1

संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, 'जब मैंने पहली बार महेंद्र सिंह धोनी क छक्के लगाते देखा था तो नोटिस किया कि वह सीधे बल्ले से लंबे छक्के लगाते हैं. उस वक्त मैंने कहा था कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दूर तक जाएंगे. शुभमन गिल में भी मैंने वहीं खूबी देखी है.'

2

अगर महेंद्र सिंह धोनी के खेलने की बात की जाए तो वह आगे बढ़कर सीधे बल्ले से शॉट्स खेलना पसंद करते थे. हेलीकॉप्टर शॉट उनका पसंदीदा था और यह क्रिकेट की डिक्शनरी में उनकी ओर से जोड़ा गया विरला शॉट है. आम तौर पर क्रिकेट की भाषा में माना जाता है कि सीधे बल्ले से स्ट्रेट शॉट्स खेलने वाले बल्लेबाज उम्दा शैली के होते हैं. इसी तरह से किसी बल्लेबाज के पास पुल या कट में से एक या दोनों शॉट लगाने की क्षमता हो तो वह नैसर्गिक प्रतिभा मानी जाती है.

3

शुभमन गिल की बल्लेबाजी शैली की बात की जाए तो उनके पास कई तरह के उम्दा शॉट्स हैं. वह भी सीधे बल्ले से लंबे छक्के लगाना पसंद करते हैं और नयनाभिराम शॉट्स लगाते हैं. इसके अलावा वह आगे बढ़कर शॉट्स खेलते हैं और भरपूर ताकत का इस्तेमाल करते हैं. 23 साल के इस युवा के बल्ले से ऐसे और कई दुर्लभ शॉट्स निकल सकते हैं. 

4

शुभमन गिल के छक्के लगाने की क्षमता की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से हो रही है लेकिन लंबे समय से उन्हें पंजाब का नया युवराज सिंह भी कहा जा रहा है. गिल को कोविड लॉकडाउन के दौरान युवराज ने ट्रेनिंग भी दी थी. अगर दोनों की बल्लेबाजी शैली देखें तो कवर्स के ऊपर लगाए युवी के गगनचुंबी छक्के फैंस आज भी याद करते हैं. गिल के पास भी ऐसे शॉट्स खेलने की क्षमता हैृ. इसके अलावा जिस तरह से युवराज के शॉट्स में एक तरह की ताकत दिखती थी गिल के खेल में भी वह झलक दिखती है.

5

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की पारी में न्यूजीलैंड की गेंदबाजों की जमकर खबर ली है. 149 गेंदों में 208 रन बनाए और इसमें उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के भी जड़े. 139.60 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी.