साल 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम को क्रिकेट पंडित दरकिनार कर चुके थे. वनडे विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद कई दिग्गजों ने इस छोटे फॉर्मेट में खेलने से इनकार कर दिया. धोनी की अगुवाई में टीम ने भले ही आगाज शानदार न किया हो लेकिन अंजाम यादगार रहा और पहले ही विश्वकप को जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया.
2
साल 2009 टी20 क्रिकेट विश्वकप को पाकिस्तन ने अपने नाम किया. 2007 के फाइनल में भारत से हारने वाली पाक टीम ने यूनिस खान की कप्तानी में शुरू से लेकर अंत तक शानदार खेल दिखाया और फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया. दो विश्व कप हो चुके थे और दोनों बार फाइनल में एशियाई टीमों का ही वर्चस्व देखने को मिली था.
3
साल 2011 में वनडे क्रिकेट विश्व कप का आयोजन होना था, जिसकी वजह से दो साल बाद होने वाले टी20 विश्व कप को 10 महीने बाद ही वेस्टइंडीज में आयोजित किया गया. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर अपना किसी भी फॉर्मेट का पहला विश्वकप जीता. ये इंग्लैंड के लिए ऐतिहासिक पल था.
4
साल 2012 में श्रीलंका ने विश्व कप को होस्ट किया और वेस्टइंडीज ने फाइनल में मेजबान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सबसे खतरनाक टीम ने पूरे प्रतियोगिता में दबदबा बनाए रखा और 36 रनों से लंकाई टीम को शिकस्त देकर खिताब जीता.
5
बांग्लादेश में 2014 टी20 विश्वकप का आयोजन हुआ और एक बार फिर से फाइनल में एशिया की दो बड़ी टीमें पहुंची. खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को हराकर अपना पहला विश्वकप खिताब जीता. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली के बल्ले ने काफी धमाल मचाया था लेकिन ये टूर्नामेंट उदहारण था कि खिताब जीतने के लिए टीम को एकजूट प्रदर्शन करना होता है.
6
2016 विश्वकप में भारतीय टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन वेस्टइंडीज रोड़ा बन सकती थी ये बात भी सबको पता थी. हुआ भी कुछ ऐसा और भारत को सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हार मिली और फाइनल में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में हराकर खिताब जीत लिया.
7
पिछले साल यूएई में 2021 विश्व कप का आयोजन हुआ. भारतीय टीम के लिए ये सबसे शर्मनाक संस्करण रहा, जहां वो पहले दौर से भी आगे नहीं बढ़ सकी. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता. वनडे विश्वकप की सबसे सफल टीम का ये पहला टी20 विश्वकप खिताब था.