T20 World Cup Hat-Tricks: ब्रेट ली से लेकर जोशुआ लिटिल तक, इन गेंदबाजों ने ली है हैट्रिक

T20 World Cup Hattricks List: 2007 टी20 वर्ल्ड कप में ब्रेट ली ने पहली हैट्रिक हासिल की थी उसके बाद से अब तक कुल 6 बार यह कारनामा दोहराया गया.

डीएनए हिंदी: आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी. हालांकि ये इस वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक है और आयरलैंड के लिए भी वर्ल्ड कप क्रिकेट इतिहास की दूसरी. इससे पहले 2021 में कार्टिस कैंफर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ लगातार चार बल्लेबाजों को आउट कर हैट्रिक ली थी. क्वालीफायर मुकाबले में यूएई के कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को लगातार पवेलियन भेजकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक ली थी. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की पहली हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने हासिल की थी. चलिए 2007 टी20 वर्ल्ड कप से अब तक के हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं.

ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) - 2007 बनाम बांग्लादेश

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाजी ब्रेट ली ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी. यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की पहली हैट्रिक थी. उन्होंने अपनी विकेट हैट्रिक पूरी करने के लिए शाकिब अल हसन, मशरफे मुर्तजा और आलोक कपाली को पवेलियन की राह दिखाई थी. 
 

कर्टिस कैंफर (आयरलैंड) - 2021 बनाम नीदरलैंड

आयरलैंड के कर्टिस कैंपर ने 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक के सूखे को खत्म किया.2021 टी20 वर्ल्ड कप में आयरिश खिलाड़ी ने चार खिलाड़ियों को लगातार पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने कॉलिन एकरमैन, रयान टेन डोशेट,स्कॉट एडवर्ड्स और रूलोफ वन डर मेर्व को पवेलियन की राह दिखाई. 
 

वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) - 2021 बनाम दक्षिण अफ्रीका

श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक ली थी हालांकि टीम यह मैच हार गई थी. उन्होंने एडेन मार्करम को क्लीन बोल्ड किया फिर टेम्बा बावुमा को पवेलियन भेजा और ड्वेन प्रिटोरियस को भानुका राजपक्षे के हाथों कैच करवाया.
 

कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) - 2021 बनाम इंग्लैंड

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इस तेज गेंदबाज ने अपनी हैट्रिक पूरी करने के लिए क्रिस वोक्स, इयोन मॉर्गन और क्रिस जॉर्डन को आउट किया था. 
 

कार्तिक मयप्पन (यूएई) - 2022 बनाम श्रीलंका

यूएई के कार्तिक मयप्पन ने क्वालीफायर मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से अपना नाम दर्ज करवा लिया था.इस कारनामे को करने के लिए उन्होंने भानुका राजपक्षे, चरित असलंका और दासुन शनाका को पवेलियन भेजा. 
 

जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) - 2022 बनाम न्यूजीलैंड

आयरलैंड के जोशुआ लिटिल भले ही अपनी टीम को जीता नहीं सके लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने आखिरी मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंड को तीन बल्लेबाजों को लगातार पवेलियन की राह दिखाई और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया, उन्होंने केन विलियमसन, जेम्स नीशम और मिचेल सेंटनर को आउट किया.