2007 में पहला टी20 विश्व कप खेला गया था. टीम इंडिया की वनडे की जर्सी में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया और उसी जर्सी के साथ टी20 विश्व कप खेलने धोनी एंड कंपनी दक्षिण अफ्रीका रवाना हुई और चैंपियन बनकर लौटी.
2
2009 में भारतीय टीम की विश्व कप की जर्सी काफी बदल गई. नेवी ब्ल्यू जर्सी में विश्व कप खेलने पहुंची टीम कुछ खास नहीं कर सकी. फाइनल में दोनों एशियाई टीम ने जगह बनाई और पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीत लिया.
3
2011 में वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन होने की वजह से टी20 विश्व कप को 2010 में ही आयोजित किया गया. भारतीय टीम यहां भी कमाल नहीं कर पाई. टीम की जर्सी में थोड़ा बदलाव हुआ लेकिन प्रदर्शन वही रहा. फाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता.
4
साल 2012 में क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट पहली बार एशिया में आयोजित हुआ और मेजबानी श्रीलंका ने की. 12 टीमों के बीच खेले गए इस टूर्नामेंट में टीम की जर्सी पुराने अंदाज में बनाई गई लेकिन रंग गहरा निला ही रहा. इस बार भी टीम खास नहीं कर पाई और वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता.
5
साल 2014 में भी विश्व कप एशिया में ही आयोजित हुआ और इस बार मेजबानी बांग्लादेश को मिली. यहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बना ली. हालांकि खिताब जीतने से चूक गई और श्रीलंका ने पहली बार टी20 का ताज हासिल किया.
6
धोनी की कप्तानी में 2016 में भी टीम ने शानदार शुरुआत की. इस बार टीम की जर्सी वनडे की जर्सी से पूरी तरह अलग दिखाई दे रही थी. टीम का लय में अलग दिखा और शानदार तरीके से सेमीफाइनल में जगह बनाई. हालांकि सेमीफाइनल में उसे बेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा.
7
कोरोना काल और ऑस्ट्रेलिया में हालात खराब की वजह से 2018 और 2020 के टी20 विश्व कप को रद्द कर दिया गया. 2021 में यूएई ने टी20 विश्व कप की मेजबानी की. इस बार भी भारतीय टीम की जर्सी को काफी हद तक बदला गया लेकिन टीम पहले दौर से ही बाहर हो गई.
8
रविवार को MPL Sports ने भारतीय क्रिकेट टीम की विश्वकप 2022 के लिए जर्सी लॉन्च कर दी है. भारतीय टीम 23 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. जहां पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम मेलबर्न में मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पहले बार विश्व कप खेलेगी.