लंबी मूछों के लिए मशहूर रहे ये 4 खिलाड़ी, एक भारतीय बल्लेबाज शामिल
क्रिकेट की दुनिया ग्लैमर से भरी है. इसकी चकाचौंध मनोरंजन और लाइफस्टाइल के लिए लोगों को आकर्षित करती रही है. क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने मैदान पर अपने प्रदर्शन के साथ ही स्टाइल के लिए चर्चा बटोरी. आज हम आपको ऐसे ही क्रिकेटर्स से रूबरू करा रहे हैं, जो अपनी लंबी मूछों के लिए हमेशा चर्चा में रहे हैं.
शिखर धवन
भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था. वह पतली लंबी मूछें रखते हैं और कभी—कभी स्टाइल में ताव देते नजर आते हैं. धवन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और टीम के लिए ओपनिंग करते हैं. धवन ने साल 2004 में दिल्ली के लिए डेब्यू किया था. वह दुनिया के हार्ड हिटर्स में से एक हैं.
2
डेविड बून
बून को उनके साथी क्रिकेटरों ने बूनी का उपनाम दिया था. वह एक सेवानिवृत्त ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 1984 से 1995 तक मूंछें रखीं. इस दौरान उनका शानदार करियर रहा. बून दाएं हाथ के बल्लेबाज और कभी-कभार ऑफ स्पिन गेंदबाज थे. वह तस्मानिया और डरहम दोनों के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते थे.
3
ग्राहम गूच
गूच का जन्म 23 जुलाई 1953 को हुआ था. वह टीम इंग्लैंड और टीम एसेक्स के पूर्व क्रिकेटर हैं. वह अपने समय के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक थे. उनका करियर का 1973 से 2000 तक रहा. गूच ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 67,057 रन बनाए. वह अपने समय के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. साल 2009 में उन्हें ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.
4
मर्व ह्यूज
ह्यूज का जन्म 23 नवंबर 1961 को हुआ था. वह अपनी लंबी मूंछों के लिए जाने गए. वह सेवानिवृत्त ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 1985 से 194 तक 53 टेस्ट मैचों में टीम ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था. ह्यूज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 212 विकेट लिए.