प्रतिभाशाली ऑलराउंडर 1990 के दशक के दौरान भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप का मुख्य आधार रहे. हालांकि मैच फिक्सिंग कांड के बाद उनका करियर लगभग खत्म हो गया. जडेजा ने 2000 के दशक के दौरान फिल्मों में अभिनय करना शुरू किया. सुनील शेट्टी और सेलिना जेटली के साथ 'खेल' नाम की फिल्म में अभिनय करने वाले अजय जडेजा की ये बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव नहीं डाल सकी. इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में कैमियो भूमिकाओं में भी अभिनय किया लेकिन वे सफल नहीं हुए.
2
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर 1980 में मराठी फिल्म साविल प्रेमाची में दिखाई दिए और फिर उन्होंने 1988 में नसीरुद्दीन शाह अभिनीत हिंदी फिल्म मालामाल में एक कैमियो किया। सुनील गावस्कर ने दोनों फिल्मों में अच्छा काम किया, लेकिन इसके बाद वे स्क्रीन से गायब हो गए. अब गावस्कर क्रिकेट कमेंट्री करते नजर आते हैं.
3
विकेटकीपर सैयद किरमानी भारतीय बल्लेबाजी क्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे. उन्होंने 'अजनबी' नाम की एक फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई, जिसमें उनके साथी साथी और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज संदीप पाटिल नायक बने. फिल्म दो प्रमुख खिलाड़ियों की वजह से चर्चा का विषय बनी लेकिन खराब स्क्रिप्ट के कारण बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई.
4
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और चयन समिति के प्रमुख संदीप पाटिल ने सैयद किरमानी के साथ 'कभी अजनबी थे' नामक एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में नायक की भूमिका निभाई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल रही. इसके बाद 2014 में डोंबिवली रिटर्न्स और 2018 में 'खिड़ो कुंडी' आई लेकिन ये फिल्में भी खास प्रभाव नहीं छोड़ सकीं.
5
अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दर्शकों को चकित कर देने वाले क्रिकेटर विनोद कांबली ने भी फिल्मों में हाथ आजमाया. 2002 में उनकी फिल्म 'अनर्थ' आई, जबकि 2009 में वे एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर लौटे. इस साल उनकी फिल्म 'पल पल दिल के पास' आई. फिर वे सिनेमा से दूर होते चले गए. वे तमिल फिल्म बेतेंगेरे में भी सपोर्टिंग रोल में नजर आए.