सोवियत संघ की लारिसा लातिनीना (Larisa Latynina) ओलंपिक के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली जिमनास्ट हैं. लातिनीना ने 18 मेडल अपने नाम किए, जिसमें 9 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल है.
2
चेकोस्लोवाकिया की वेरा कास्लावस्का (Vera Caslavska) ने ओलंपिक गेम्स में 7 गोल्ड सहित 11 मेडल जीते.
3
हंगरी की महानतम जिमनास्ट एग्नेस केलेटी (Agnes Keleti) ने ओलंपिक में 10 मेडल जीते, जिसमें 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल है.
4
सोवियत संघ की पोलिना अस्ताखोवा (Polina Astakhova) ने ओलंपिक में 5 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज सहित 10 मेडल अपने नाम किए.
5
रोमानिया की नादिया कोमांसी (Nadia Comaneci) ने 1976 ओलंपिक में 14 साल की उम्र में डेब्यू किया था. खेलों के महाकुंभ में उन्होंने कुल 9 मेडल जीते, जिसमें 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज शामिल है.