विराट कोहली निजी जिंदगी में काफी धार्मिक हैं और वह नीम करौली बाबा के भक्त हैं. हर साल वह परिवार के साथ उत्तराखंड जाते हैं और मथुरा जाकर भी उन्होंने नीम करौली बाबा का आशीर्वाद लिया था.
2
सूर्यकुमार यादव निजी जीवन में बहुत धार्मिक हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले सूर्या के घर में छठ पूजा भी पूरे नियमों के साथ मनाई जाती है. मुंबई में पले-बढ़े इस खिलाड़ी को सिद्धिविनायक मंदिर से खास लगाव है और अक्सर दर्शन के लिए जाते हैं. हाल ही में उन्होंने तिरुपति बालाजी के भी दर्शन किए.
3
टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन को भी भगवान में पूरा भरोसा है. वह खुद को आध्यात्मिक इंसान मानते हैं. धवन को जब भी मौका मिलता है गोल्डन टेंपल और दिल्ली में बंगला साहिब जाते हैं. इसके अलावा वह कई संस्थाओं से भी जुड़े हैं जो समाज में लोगों की मदद करती है.
4
सचिन तेंदुलकर सत्य साईं बाबा के भक्त हैं. वह हर साल अपने घर में गणपति स्थापना भी करते हैं और परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर भी दर्शन के लिए जाते हैं. सचिन का पूरा परिवार काफी धार्मिक है.
5
रोहित शर्मा की बात की जाए तो वह गणपति बप्पा को बहुत मानते हैं. मुंबई के रहने वाले रोहित के घर में हर साल गणपति की स्थापना होती है. साथ ही वह किसी भी बड़े टूर से पहले मौका मिले तो सिद्धिविनायक दर्शन के लिए जरूर पहुंचते हैं.
6
भारतीय ही नहीं विदेशी खिलाड़ियों को भी भारत की आध्यात्मिक और धार्मिक विरासत से काफी लगाव है. जोंटी रोड्स परिवार के साथ हर साल भारत आते हैं और ऋषिकेष में हवन के लिए पहुंचते हैं. उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी इंडिया रखा है.
7
दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज भारतीय मूल के ही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी लिख रखा है कि वह हनुमान जी के भक्त हैं. महाराज भारत में होते हैं तो यहां के प्रमुख मंदिरों के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.