सूर्या ने आते ही शॉट लगाने शुरू किए और प्रेशर रिलीज करने का काम किया. सूर्या को शॉट लगाता देख विराट कोहली का भी बल्ला धीरे-धीरे गरजना शुरू और टीम इंडिया की पारी ट्रैक पर लौटने लगी.
2
15वें तक टीम इंडिया का स्कोर सिर्फ 114 रन था लेकिन फिर आखिरी के पांच ओवरों में सूर्या और कोहली ने मिलकर 65 रन बना दिए. दोनों के बीच 48 गेंदों पर 95 रनों की साझेदारी हुई.
3
दोनों बल्लेबाज एक दूसरे शॉट्स की लगातार तारीफ करते रहे और एक दूसरे को प्रोतसाहित भी करते रहे. जब कभी सूर्या से शॉट मिस हुआ तो विराट ने आकर बाउंड्री लगाई और जब विराट से किसी गेंद पर रन नहीं बने तो सूर्या ने चौका लगाया.
4
मैच के 20वें ओवर में जो हुआ उसे देख तो और भी दिल खुश हो गया. 20वें ओवर की शुरुआत की तीन गेंदों पर कोई बड़ा शॉट नहीं लग पाया पर चौथी गेंद पर कोहली ने छक्का लगाकर फैंस का दिल खुश कर दिया. लेकिन कोहली के शॉट के बाद लोगों को बेसब्री से इंतजार था सूर्या की फिफ्टी का जो नामुमकिन दिख रही थी. लेकिन फिर 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्या चमके और छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.
5
सूर्या को आखिरी गेंद पर छक्का लगाते देख कोहली भी अपने इमोशंस कंट्रोल नहीं कर पाए. दोनों बिलकुल शोले के जय-वीरू की तरह गले मिले और खुशी में अपने दोनों हाथ उठाकर जश्न मनाने लगे.