IPL 2022 में क्यों हार रही है सीएसके? 5 पॉइंट्स में जानिए 

चार बार की आईपीएल खिताब विजेता Chennai Super Kings की हार पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है.

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Apr 05, 2022, 04:13 PM IST

1

धोनी के बाद सीएसके की कप्तानी अब रवींद्र जडेजा के हाथ में है. जाहिर तौर पर नए कप्तान पर दबाव है. पहला मैच हारते ही यह दबाव बढ़ गया था फिर दूसरा और अब तीसरा मैच हारकर यह दबाव शीर्ष पर है. कप्तानी पर दबाव की वजह ही है कि दूसरे मैच में शिवम दुबे को 19वां ओवर देने जैसा फैसला लिया गया. हालांकि जडेजा ने कहा है कि यह फैसला धोनी की सलाह से लिया गया था लेकिन फिलहाल उनकी कप्तानी में धार नहीं मिल रही है. कप्तानी दो लोगों के बीच का मामला बनता दिख रहा है. वह पूरी तरह से फैसले लेने के माइंडसेट में नहीं दिख रहे हैं.

2

सीएसके के धांसू बल्लेबाज और पिछले सीजन ऑरेंज कैप विनर रुतुराज गायकवाड पहले तीन मैचों में बुरी तरह फेल रहे हैं. पिछली तीन पारियों में उन्होंने 0, 1, 1 रन का ही स्कोर किया है. रुतुराज से अच्छे स्कोर की कमी टीम को खल रही है. वहीं सीएसके को पूर्व ओपनर फाफ डु प्लेसिस अब आरसीबी के कप्तान हैं. रुतुराज उनके साथ ही ओपनिंग करते थे. 

आपको याद होगा कि डु प्लेसिस और गायकवाड शानदार पार्टनरशिप से सीएसके को अच्छी शुरुआत देते थे यहां तक कि आईपीएल 2021 के फाइनल में दोनों बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी लेकिन अब डु प्लेसिस के आरसीबी में चले जाने से गायकवाड को ओपनिंग पार्टनर की कमी खल रही है. 
 

3

सीएसके के गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक चाहर टीम से नदारद हैं. वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रीहैब से गुजर रहे हैं. जडेजा भी मानते हैं कि टीम में उनकी कमी खल रही है. उनकी गेंदबाजी यूनिट में आते ही कॉन्फिडेंस बढ़ने लगेगा. चाहर इस महीने के दूसरे हफ्ते में टीम जॉइन कर सकते हैं. 

4

सीएसके की गेंदबाजी यूनिट मैच पलटने के लिए जानी जाती है लेकिन इस बार यह फेल होती दिखाई दे रही है. LSG के खिलाफ सीएसके ने 7 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराई लेकिन अधिकतर ने 8 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन दिए. मुकेश चौधरी ने 11.14, तुषार देशपांडे ने 10, मोईन अली ने 14, रवींद्र जडेजा ने 10.50, शिवम दुबे ने 25 और ड्वेन ब्रावो ने 8.75 की इकोनॉमी से रन लुटाए. 

5

सीएसके में इस बार टीम स्पिरिट की कमी दिखाई दे रही है. चाहे रन चेज की बात हो चाहे चेज को रोकने की, दोनों ही पक्ष में सीएसके फ्लॉप है. पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में शिवम दुबे और धोनी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज स्पिरिट नहीं दिखा पाया. यही वजह थी कि पूरी टीम 18 ओवर में 126 रनों पर ढेर हो गई. सीएसके इस बार खराब फील्डिंग के दौर से भी गुजर रही है. लखनऊ के खिलाफ मोईन अली, अंबाती रायडू और तुषार देशपांडे से कैच छूट गए. 

सीएसके नए खिलाड़ियों को मौका देने के मूड में भी नहीं दिख रही है. इस बार सीएसके के सामने विपक्षी टीम भी मजबूती से मैच विनिंग गेम खेल रही हैं. lSG शानदार प्रदर्शन कर आगे बढ़ रही है. यही वजह है कि आईपीएल 2022 में सीएसके की चुनौतियां बढ़ गई हैं. बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि सीएसके 9 अप्रैल को सन राइजर्स के खिलाफ किस तरह वापसी करती है.