ICC का बड़ा ऐलान, Women's T20 World Cup 2024 में सिर्फ महिलाओं को दी ये जिम्मेदारी
ICC Women's T20 World Cup 2024: अगले महीने खेले जाने वाले विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मैच ऑफिशियल्स की भूमिका में केवल महिलाएं ही होंगी. आईसीसी ने मंगलवार (24 सितंबर) को इसकी घोषणा की है.
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैच ऑफिशियल्स की घोषणा कर दी गई है. इस बार अंपायर हो या मैच रेफरी सारी भूमिकाएं महिलाएं ही निभाएंगी. आज (24 सितंबर) इसका ऐलान हुआ है. 13 सदस्यीय मैच ऑफिशियल्स में 10 अंपायर और 3 मैच रेफरी हैं.
2
क्येर पोलोसाक पांचवीं बार टी20 वर्ल्ड कप में अपायंरिंग करती दिखेंगी, वहीं किम कॉटन और जैकलीन विलियम्स का यह चौथा टूर्नामेंट है.
3
पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सू रेडनफर्न टीवी अंपायर थीं. वह भी चौथी बार इस मेगा इवेंट में अंपायरिंग करती दिखेंगी.
4
भारत की वृंदा राठी को अंपायर और जीएस लक्ष्मी को मैच रेफरी की जिम्मेदारी दी गई है. जीएस लक्ष्मी के पास 12 साल का लंबा अनुभव है.