ICC का बड़ा ऐलान, Women's T20 World Cup 2024 में सिर्फ महिलाओं को दी ये जिम्मेदारी

ICC Women's T20 World Cup 2024: अगले महीने खेले जाने वाले विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मैच ऑफिशियल्स की भूमिका में केवल महिलाएं ही होंगी. आईसीसी ने मंगलवार (24 सितंबर) को इसकी घोषणा की है.

3 अक्टूबर से शुरू हो रहे Women's T20 World Cup के लिए आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है. अंपायर और मैच रेफरी सिर्फ महिलाएं होंगी. विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 10 अंपायर और 3 मैच रेफरी के नाम की घोषणा मंगलवार (24 सितंबर) को कर दी गई है. ICC के अंपायर्स और मैच रेफरी के सीनियर मैनेजर सीन ईजी (Sean Easey) ने कहा, "आईसीसी को हमारे खेल में महिलाओं की उन्नति में योगदान देने पर गर्व है. विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैच ऑफिशियल्स की इस पूरी तरह से महिला लाइनअप की घोषणा करना अद्भुत है.  

All-female panel of match officials for Women’s T20 World Cup 2024

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैच ऑफिशियल्स की घोषणा कर दी गई है. इस बार अंपायर हो या मैच रेफरी सारी भूमिकाएं महिलाएं ही निभाएंगी. आज (24 सितंबर) इसका ऐलान हुआ है. 13 सदस्यीय मैच ऑफिशियल्स में 10 अंपायर और 3 मैच रेफरी हैं.

Female Umpires for Women's T20 World Cup 2024

क्येर पोलोसाक पांचवीं बार टी20 वर्ल्ड कप में अपायंरिंग करती दिखेंगी, वहीं किम कॉटन और जैकलीन विलियम्स का यह चौथा टूर्नामेंट है.

Female match officials for T20 World Cup 2024

पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सू रेडनफर्न टीवी अंपायर थीं. वह भी चौथी बार इस मेगा इवेंट में अंपायरिंग करती दिखेंगी.

Vrinda Rathi and GS Lakshmi

भारत की वृंदा राठी को अंपायर और जीएस लक्ष्मी को मैच रेफरी की जिम्मेदारी दी गई है. जीएस लक्ष्मी के पास 12 साल का लंबा अनुभव है.

ICC Women's T20 World Cup 2024 Match Officials

मैच रेफरी: शैंड्रे फ्रिट्ज, जीएस लक्ष्मी, मिचेल परेरा.

अंपायर: लॉरेन एजेनबैग, किम कॉटन सारा दंबनेवाना, अन्ना हैरिस, निमाली परेरा, क्लेयर पोलोसाक, वृंदा राठी, सू रेडफर्न, एलोइस शेरिडन और जैकलीन विलियम्स.