Boxing में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद Nikhat Zareen ने क्या कहा?

निकहत ज़रीन ने कहा कि ट्विटर पर ट्रेंड करना सपना था. मेडल जीतने के बाद रातभर साथ लेकर सोती रही.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 21, 2022, 02:49 PM IST

1

निकहत जरीन ने जीत के बाद कहा कि मैं मेडल साथ लेकर रातभर सोती रही. मेडल छोड़ने का मन नहीं कर रहा था. इतने संघर्षों के बाद जीत मिली इसलिए भावुक हो गई.
 

2

निकहत जरीन ने जीत के बाद कहा कि मेरा सपना था कि मैं ट्विटर पर ट्रेंड करूं, वह पूरा हो गया. जब फोन में नोटिफिकेशन दिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है तो लगा कि अब इसे बड़ी बात नहीं हो सकती है.

3

निकहत जरीन ने कहा कि मेरे सफर में संघर्ष बहुत रहा है. लोग पापा से बोलते थे कि लड़की से बॉक्सिंग करवा रहा है. शादी करवा दो इसकी लेकिन पापा ने बहुत साथ दिया. लोग बॉक्सिंग के कॉस्टयूम पर तंज कसते थे लोग  पर भी ऐतराज जताते थे.

4

निकहत जरीन ने कहा कि जब पहली बार बॉक्सिंग करने गई तो स्टेडियम में मेरे अलावा कोई और लड़की नहीं थी. लड़कों से फाइट करनी पड़ती थी. बहुत मार भी खाई है.

5

निकहत जरीन ने कहा कि मेरे पापा कहते थे कि आज जो लोग बोलते हैं वही कल जब तू चैंपियन बनेगी तो लोग तेरा नाम लेंगे. मैंने अपने प्रदर्शन से उन लोगों को जवाब दिया है. 

6

निकहत जरीन ने कहा कि लोगों के सपने पूरे होते हैं. मैं विश्व विजेता बनी हूं. हर एक के सपने पूरे होते हैं. अगर ठान लो तो सब मुमकिन हो जाता है.

7

एमसी मैरिकॉम के एक सवाल पर भी उन्होंने तंज कसा. निकहत जरीन ने कहा कि जो लोग कहते थे कि निकहत जरीन कौन है वह भी जानते हैं कि निकहत जरीन वर्ल्ड चैंपियन है.

8

निकहत जरीन ने कहा कि जो लोग समाज के दबाव में अपने बच्चों को खेलने से मना करते हैं उन्हें सोचना चाहिए कि लड़की किसी से कम नहीं होती है. मैं सबसे बड़ा उदाहरण हूं. अगर मैं प्रेरणा बनूं तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. (फोटो क्रेडिट- Instagram/zareennikhat)