WTC points Table: WTC फाइनल खेलने के लिए अब भारत को जीतने पड़ेंगे इतने मैच? जानें पूरा समीकरण

WTC points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के अभी इतने मैच और जीतने है. यहां जानिए इसका समीकरण कैसा है.

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल गई थी. इस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है. वहीं इस जीत के बाद टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह आसान हो गई है. मौजूदा वक्त में WTC अंक तालिका में टीम इंडिया पहले स्थान पर हैं. टीम ने पिछले 11 मैचों में 8 जीत दर्ज की है. वहीं WTC फाइनल से पहले टीम को अभी 8 मैच और खेलने हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए और कितने मैच जीतने होंगे. 
 

WTC में किस स्थान पर है टीम इंडिया?

भारतीय टीम ने 11 मैच खेले हैं और 8 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि दो मैच हारे हैं और एक ड्रॉ हुआ है. टीम इंडिया 98 पाइंट्स और 74.24 पीसीटी के साथ पहले स्थान पर हैं. 
 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी भिड़ंत

न्यूजीलैंड की टीम अक्टूबर महीने में भारत का दौरा करेगी. भारत और न्यजीलैंड के बीच तीन टेस्ट खेले जाएंगे. अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर देती है, तो टीम का फाइनल में जाना तय हो जाएगा. अगर टीम 2-1 से भी जीतती है, फिर ऑस्ट्रेलिया दौरा अहम हो जाएगा. 
 

भारत करेगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा

भारत को इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे से 5 टेस्ट मैच खेलेंगे. टीम इंडिया के लिए डब्ल्यूटी फाइनल में पहुंचने के लिए ये सीरीज काफी अहम होगी. 
 

टीम इंडिया को जीतने होंगे इतने मैच

आपको बता दें कि WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया को 8 टेस्ट मैच और खेलने हैं. टीम इंडिया ने कानपुर टेस्ट जीतकर अपनी राह आसान कर ली है. हालांकि टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 3 मैच और जीतने ही होंगी. क्योंकि अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका भारत से ज्यादा पीछे नहीं हैं. 
 

WTC फाइनल में पहुंचने का समीकरण

टीम इंडिया पहले न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. अगर टीम क्लीन स्वीप मारने में कामयाब हो जाती है, तो WTC फाइनल में टीम का पहुंचना तय ही हो जाएगा. लेकिन अगर 2-0 से जीतती है, तो टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा अहम हो जाएगा. फिर टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम 1 या 2 मैच जीतने ही होंगे.