WWE भी हुआ सऊदी अरब का, कट्टर देश ने क्यों खरीदी ग्लैमरस फाइट कंपनी, यहां जानें पूरी कहानी

Vince McMahoN Stephanie McMahon resigns: दुनिया की सबसे मशहूर फाइट कंपनी WWE अब सऊदी अरब की हो गई है.

WWE के बिकने की अटकलें पिछले काफी वक्त से चल रही थीं और अब इस पर विराम लग गया है. सऊदी अरब की पब्लिक इनवेस्टमेंड फंड ने WWE को खरीद लिया है. पिछले साल कंपनी के निर्माता और सीईओ विंक मैकमेहन ने यौन शोषण के आरोपों के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. उसके बाद से ही कंपनी के बिकने की खबरें चर्चा में थीं. विंस के साथ उनकी बेटी और को-सीईओ स्टेफनी और दामाद ट्रिपल एच ने भी कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. सऊदी अरब को अपने कठोर कानूनों के लिए जाना जाता है लेकिन फिर भी WWE खरीदने के पीछे की वजह और डील की बारीकियां समझें.   

Stephanie McMahon resigned 

स्टेफनी मैकमेहन ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. उनके पिता ने भी कंपनी के विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि ऐसी चर्चा है कि कंपनी से जुड़े सभी अधिकारों और कानूनी पेचीदगी को सुलझाने के लिए विंस कुछ समय के लिए सीईओ या किसी और पद पर वापसी कर सकते हैं ताकि हस्तांतरण की प्रक्रिया आसानी से हो सके. खबर है कि स्टेफनी के पति और फेमस रेसलर ट्रिपल एच कंपनी के चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर बने रहेंगे.
 

Stephanie McMahon Profile

WWE को दुनिया की सबसे ग्लैमरस और मनोरंजक फाइट बनाने में बड़ा योगदान स्टेफनी का भी है. स्टेफनी ने इस गेम में ग्लैमर लाने के लिए काफी मेहनत की थी. उनके पिता विंस को इस गेम को रोमांचक और मनोरंजन से भरपूर बनाने का श्रेय दिया जाता है. मैकमेहन परिवार की कोशिशों का ही नतीजा रहा कि यह खेल दुनिया के सबसे लोकप्रिय गेम में से एक बन गया. 

Saudi Arabia has bought WWE

पूरी दुनिया की उत्सुकता यह जानने में है कि आखिर यह डील कितने में हुई है. डील के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट्स की मानें तो 1 बिलियन डॉलर में डील हुई है. साथ ही प्रति इवेंट के लिए सऊदी अरब की ओर से अगले 10 साल के लिए प्रति इवेंट 50 मिलियन डॉलर की रकम भी दी जाएगी. 

WWE In Saudi Arabia

सऊदी अरब यूं तो कट्टर इस्लामिक देश है लेकिन पिछले 2-3 सालों से वहां WWE प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है. महिलाओं के लिए भी फाइट आयोजित की गई थी. हालांकि फाइट में महिलाओं ने बिकिनी की जगह पर फुल टीशर्ट और ट्राउजर्स पहना था.

Saudi Arabia Investing In Global Sports

WWE को खरीदने का फैसला सऊदी शासन ने यूं ही नहीं किया है. पिछले कुछ वक्त से कई मुस्लिम देश अपनी कट्टर पहचान से आजाद होने के लिए कानूनों में बदलाव कर रही हैं. इसमें यूएई और सऊदी अरब का नाम सबसे ऊपर आता है. सऊदी की कोशिश वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय खेलों में निवेश की है ताकि बड़े मंचों पर वह खुद को बदलते हुए उदार देश के तौर पर पेश कर सके.