W,W,W,W: ये हैं 4 गेंदों में 4 विकेट चटकाने वाले 4 Bowler

अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और आयरलैंड के गेंदबाज कर्टिस कैंपर 4 गेंदों में 4 विकेट चटका चुके हैं.

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Jan 31, 2022, 07:08 PM IST

1

अफगानिस्तान के गेंदबाज और पूर्व कप्तान रा​शिद खान ने फरवरी 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी 20 इंटरनेशनल में 4 गेंदों में लगातार 4 विकेट चटकाए थे. राशिद ने पहला विकेट 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर लिया. इसके बाद 18वें ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार विकेट लेकर सबसे पहले 4 गेंदों में 4 विकेट चटकाकर इतिहास में दर्ज हो गए. 
 

2

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज लसिथ ​मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सितंबर 2019 में पल्लेकेले स्टेडियम श्रीलंका में 4 गेंदों में 4 विकेट चटका डाले थे. मलिंगा ने तीसरे ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार 4 विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम की कमर तोड़ डाली थी. श्रीलंका इस मैच को 37 रन से जीता.

3

आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंपर ने टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 4 गेंदों में 4 विकेट चटकाए. कर्टिस ने 10वें ओवर की दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर 4 विकेट चटकाकर यह कमाल किया. कर्टिस टी 20 वर्ल्ड कप में लगातार 4 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं.