trendingPhotosDetailhindi4004060

Year Ender: 2021 में क्विंटन डी कॉक सहित इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

साल 2021 जाते-जाते साउथ अफ्रीका के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

डीएनए हिंदी: विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले कई क्रिकेटर्स ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने क्रिकेट के एक फॉर्मेट से ही संन्यास का ऐलान किया है. 30 दिसंबर को साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने रिटायरमेंट का ऐलान कर चौंका दिया. आइए जानते हैं 2021 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के बारे में...

1.बल्लेबाज उपुल थरंगा और नमन ओझा

बल्लेबाज उपुल थरंगा और नमन ओझा
1/5

बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 23 फरवरी, 2021 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने श्रीलंका के लिए 292 अंतरराष्ट्रीय खेलों में 9,112 रन बनाए. उन्होंने 20 एकदिवसीय और छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने देश की कप्तानी भी की.

वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने 15 फरवरी, 2021 को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया. ओझा प्रतिभाशाली थे लेकिन वह 69 रन बनाकर भारत के लिए केवल चार अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सके.



2.कप्तान ब्रेंडन टेलर, असगर अफगान और एबी​ डिविलियर्स

कप्तान ब्रेंडन टेलर, असगर अफगान और एबी​ डिविलियर्स
2/5

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने सितंबर 2021 में संन्यास की घोषणा की. टेलर ने अपने देश के लिए 284 मैचों में 9,938 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए. उन्होंने 122 कैच भी लिए और स्टंप्स के पीछे 31 स्टंपिंग भी की.

T20I क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने ICC T20 विश्व कप के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया. अफगान ने अपना आखिरी मैच नामीबिया के खिलाफ खेला. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 195 मैचों में 4,246 रन बनाए.

साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2021 के बाद 19 नवंबर को संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. डी विलियर्स ने अपने करियर में 51 हजार से ज्यादा रन बनाए. वनडे और टेस्ट करियर में उनका एवरेज 50 से ज्यादा का रहा.



3.ऑलराउंडर डोशेट, यूसुफ पठान और ड्वेन ब्रावो

ऑलराउंडर डोशेट, यूसुफ पठान और ड्वेन ब्रावो
3/5

रेयान टेन डोशेट ने क्रिकेट जगत में नीदरलैंड्स के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने 32 एकदिवसीय पारियों में 67 की औसत से 1,541 रन बनाए. उन्होंने 24 टी 20 में 13 विकेट लिए. असगर अफगान की तरह दस डोशेट ने अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप में खेला.

2007 टी 20 विश्व कप विजेता यूसुफ पठान ने 27 फरवरी, 2021 को अपने करियर का अंत किया. ऑलराउंडर ने भारत के लिए 79 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,046 रन बनाए और 46 विकेट लिए.

सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने टी20 विश्व कप 2021 के बाद 11 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया.

 



4.हरभजन सिंह

हरभजन सिंह
4/5

भारत के फिरकी स्टार हरभजन सिंह ने 24 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. वह 2007 टी 20 विश्व कप और 2011 आईसीसी विश्व कप टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने 711 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए.

 



5.डेल स्टेन और लसिथ मलिंगा

डेल स्टेन और लसिथ मलिंगा
5/5

वहीं साउथ अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन और श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. लसिथ मलिंगा ने 14 ​सितंबर को 295 मैचों के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिसमें उन्होंने 390 विकेट लिए. उन्होंने 2011 में टेस्ट और 2019 में वनडे से पहले ही संन्यास ले लिया था.



LIVE COVERAGE