डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के तहत बेंगलुरु में दो दिनों तक खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसा. मेगा ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों के लिए अपनी तिजोरियां खोल दीं. इतने पैसे बरसाए कि दुनिया दंग रह गई. दो दिनों तक चली नीलामी में मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
पहले दिन दोपहर तक ईशान का कहीं नाम नहीं था, शाम को अचानक ईशान की एंट्री हुई. उन्हें पाने के लिए फ्रेंचाइजीज में जंग छिड़ गई. आखिरकार उन्हें एमआई ने अपना बना लिया. पहले दिन दीपक चाहर को सीएसके ने 14 करोड़ और केकेआर ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ देकर अपना बना लिया था. ईशान किशन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा कीमत लेने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्हें एमआई ने 15.25 करोड़ देकर अपना बनाया.
लियाम ने चौंकाया
वहीं दूसरे दिन सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन रहे. उन्हें 11.50 करोड़ देकर पंजाब किंग्स ने चौंका दिया. लियाम ने आईपीएल के दो ही सीजन खेले हैं लेकिन इस ऑलराउंडर के लिए टीमों में जबर्दस्त होड़ दिखी.
केकेआर और सीएसके में चल रही थी बिडिंग वॉर
लियाम के लिए 1 करोड़ से बोली शुरू हुई. केकेआर और सीएसके में उन्हें पाने के लिए बिडिंग वॉर चलती रही. 4 करोड़ के बाद अचानक पंजाब किंग्स की एंट्री हुई. इसके बाद मामला केकेआर और पंजाब के बीच हो गया. इतने में गुजरात टाइटंस ने 7 करोड़ की बोली लगाकर चौंका दिया.
लियाम हाथ से जाता देख पंजाब ने 8.25 करोड़ की बोली लगा दी. फिर मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब के बीच हो गया. अब गुजरात टाइटंस ने बोली 10 करोड़ तक बढ़ा दी लेकिन पंजाब इस खिलाड़ी को छोड़ने के मूड में नहीं थी.
IPL 2022 Best Bowling Figures: उमरान मलिक ने उड़ाए 5 विकेट, टीम इंडिया का टिकट तय!
पंजाब के बिडर्स ने एक गहरी सांस ली, कॉफी का एक सिप लिया और अनिल कुंबले से चर्चा कर बोली को 10.50 करोड़ तक बढ़ा दिया. इतने में सन राइजर्स हैदराबाद की एंट्री हुई और उन्होंने 11.20 करोड़ लगाकर इसे रोचक बना दिया. सन राइजर्स के पीछे बैठे खेमे में अचानक हलचल तेज हो गई. पंजाब किंग्स ने आखिरकार 11.50 करोड़ की बोली लगाकर इस बिड को जीत लिया. इसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पंजाब को बधाई दी गई.
क्या है लियाम का रिकॉर्ड
लियाम पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. उन्होंने 5 मैचों में महज 42 रन बनाए जबकि कोई विकेट नहीं ले पाए. 2019 में उन्होंने 4 मैचों में 71 रन बनाए थे. जबकि एक विकेट ही चटका पाए. लियाम टी 20 के कुल 161 मैचों में 4095 रन ठोक चुके हैं जबकि 67 विकेट निकाल चुके हैं.
IPL 2022 Top 10 Expensive Players
मुंबई इंडियंस
ईशान किशन विकेट कीपर 15.25 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स
दीपक चाहर गेंदबाज 14 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स
श्रेयस अय्यर बल्लेबाज 12.25 करोड़
पंजाब किंग्स
लियाम लिविंगस्टोन ऑलराउंडर 11.50 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स
शार्दुल ठाकुर गेंदबाज 10.75 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
वानिंदु हसरंगा ऑलराउंडर 10.75 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
हर्षल पटेल ऑलराउंडर 10.75 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद
निकोलस पूरन विकेटकीपर 10.75 करोड़
गुजरात टाइटन्स
लॉकी फर्ग्यूसन गेंदबाज 10 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स
आवेश खान गेंदबाज 10 करोड़
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
क्रिस मॉरिस - 16.25 करोड़
युवराज सिंह - 16 करोड़
ईशान किशन - 15.25 करोड़
पैट कमिंस 15.5 करोड़
काइल जैमीसन - 15 करोड़
बेन स्टोक्स - 14.5 करोड़