PSL में 18 साल के गेंदबाज का कहर, 3.3 ओवर में चटका डाले 5 विकेट, देखें Video

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Jan 29, 2022, 10:32 PM IST

naseem shah

सोहेल तनवीर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट निकाले.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के चौथे मुकाबले में युवा गेंदबाज नसीम शाह की शानदार गेंदबाजी ने सुर्खियां बटोर लीं. नसीम ने कहर बरपाते हुए 3.3 ओवर में महज 20 रन देकर 5 विकेट चटका डाले. कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स की टीम को क्वेटा के गेंदबाज नसीम शाह ने एक के बाद एक 5 ​झटके दिए. 

उन्होंने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर चौथे नंबर के बल्लेबाज टॉम लेमनबाय को 3 रन पर आउट कर दिया. अगली ही गेंद पर उन्होंने बल्लेबाज मोहम्मद नबी को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. 

इसके बाद सातवां ओवर डालने आए नसीम ने लुइस ग्रेगॉरी को 5 रन पर बोल्ड कर कराची किंग्स की धड़कनें बढ़ा दीं. इसके बाद 18वें ओवर में उन्होंने क्रीज पर जमने की कोशिश कर रहे इमाद वसीम और मोहम्मद इलियास को सस्ते में आउट कर 5 विकेट चटकाने का कारनामा कर दिखाया. उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते कराची किंग्स की पूरी टीम 17.3 ओवर में महज 113 रन पर आउट हो गई. सोहेल तनवीर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट निकाले तो वहीं मोहम्मद नवाज और जेम्स फॉकनर को एक-ए​क विकेट मिला. 


कौन हैं नसीम शाह?

18 साल के नसीम अब्बास शाह पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं. अक्टूबर 2019 में 16 साल की उम्र में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने नवंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले वह नौवें सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.