Wrestlers Protest: 'ये बदसलूकी सही नहीं' पहलवानों के समर्थन में कपिल देव की 1983 वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेट टीम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 02, 2023, 04:22 PM IST

1983 World Cup Winner Team On wrestlers Protest

1983 World Cup Team On Wrestlers: प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ दिल्ली में पुलिस की तरफ से किए गए व्यवहार को देखकर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी आहत महसूस कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों पर न्याय पाने के लिए देश का नाम इंटरनेशनल लेवल पर रोशन करने वाले पहलवान महीनों से दिल्ली की सड़कों पर बैठे हैं. उनकी गुहार सुनने के बजाय दिल्ली पुलिस ने नए संसद भवन के उद्घाटन वाले दिन जिस तरह उन्हें सड़को पर घसीटा और हाथापाई की, उसे देखकर क्रिकेट वर्ल्ड कप-1983 की विजेता क्रिकेट टीम भी दहल गई है. कपिल देव की कप्तानी में देश को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाली टीम ने पहलवानों के समर्थन में बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, हम अपने चैंपियन पहलवानों के साथ बदसलूकी की अशोभनीय तस्वीरों को देखकर व्यथित और परेशान हैं.

'मेडल बहाने पर जल्दबाजी में फैसला ना लें पहलवान'

1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम ने पहलवानों के समर्थन में एक बयान जारी किया है. बयान में उन्होंने कहा, चैंपियन पहलवानों के साथ जिस तरह बदसलूकी और बदतमीजी की गई, उनकी अशोभनीय तस्वीरें हमने देखी हैं. इन तस्वीरों को देखकर हम व्यथित और परेशान हैं. हमें इस बात की भी बेहद चिंता है कि पहलवान अपनी खून-पसीने की कमाई के मेडल गंगा नदी में बहाने की सोच रहे हैं. उन मेडल में सालों का प्रयास, बलिदान, दृढ़ संकल्प और धैर्य शामिल है. साथ ही वे महज पहलवानों का ही नहीं बल्कि देश का भी गौरव हैं. हम उनसे आग्रह करते हैं कि वे इस मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला न लें. हमें यह भी उम्मीद है कि पहलवानों की शिकायत को सुना जाएगा और जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा. हम बस यही अपील करते हैं कि देश को कानून के हिसाब से चलने दीजिए.  

अभी स्पष्ट नहीं बयान में पूरी टीम या चंद सदस्य शामिल

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि पहलवानों के समर्थन वाले बयान पर 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप विनर टीम के किस-किस सदस्य ने हस्ताक्षर किए हैं. कपिल देव की कप्तानी वाली उस टीम के 13 सदस्य फिलहाल जीवित हैं, जिनमें सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, मोहिंदर अमरनाथ, के. श्रीकांत, मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष और उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले रोजर बिन्नी, संदीप पाटिल, बलविंदर सिंह संधू, कीर्ति आजाद, सुनील वाल्सन आदि शामिल हैं.

दो दिन पहले कुंबले, उथप्पा ने भी किया था समर्थन

भारतीय क्रिकेटरों में से दो दिन पहले पूर्व कप्तान अनिल कुंबले, बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा, ऑलराउंडर इरफान पठान और फिलहाल बंगाल विधानसभा में विधायक व बल्लेबाज मनोज तिवारी आदि ने भी पहलवानों का समर्थन किया था. उन्होंने ट्वीट के जरिये पहलवानों के साथ बदसलूकी पर अपना रोष जताया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.