4,4,4,6,6,4: दिनेश कार्तिक ने मचाई तबाही तो T20 वर्ल्ड कप क्यों करने लगा ट्रेंड?

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 16, 2022, 11:08 PM IST

अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.

Dinesh Karthik ने मुस्तफिजुर रहमान के एक ओवर में ताबड़तोड़ 28 रन ठोक डाले. 

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के तूफानी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक ओवर में ऐसी तबाही मचाई कि दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए. दुनिया के टॉप गेंदबाजों में शुमार बांग्लादेश और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के एक ओवर में ताबड़तोड़ 28 रन ठोक डाले. 

यह नजारा आरसीबी की पारी के 18वें ओवर में देखने को मिला. पहली गेंद पर कार्तिक ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर करारा चौका ठोका. इसके बाद अगली गेंद पर ​इसी दिशा में एक और चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद पर एक बार फिर कार्तिक ने एक्सट्रा कवर से शानदार चौका निकाला. 

IPL 2022: मुंबई इंडियंस की छठी हार पर RR के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा ने कह दी बड़ी बात
 

तीन गेंदों में तीन चौके जड़कर Dinesh Karthik जोश से भर गए. अब बारी थी अगली गेंद की. कार्तिक ने चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ की ओर छक्का कूट मुस्तफिजुर के होश उड़ा दिए. कार्तिक नहीं रुके. पांचवीं गेंद पर छक्का और छठी पर चौका ठोक कार्तिक ने अपने बल्ले से ऐसी धूम मचाई कि क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे. मुस्तफिजुर के इस ओवर में कुल 28 रन आए. सातवें नंबर पर उतरे दिनेश कार्तिक ने 34 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के ठोक 194 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 66 रन जड़े. 

टी 20 वर्ल्ड कप करने लगा ट्रेंड
कार्तिक के तबाही मचाते ही टी 20 वर्ल्ड कप ट्रेंड करने लगा. दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि इस शानदार गेम चेंजर को आगामी टी 20 वर्ल्ड कप में मौका देना चाहिए. कुछ यूजर्स ने तो कार्तिक की इस शानदार पारी को टी 20 वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री बताया है. बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में दिनेश कार्तिक को मौका नहीं दिया गया था. 

दिनेश कार्तिक की आईपीएल 2022 पारियां
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 66 रन नाबाद 
चेन्रई सुपर किंग्स के खिलाफ 34 रन 
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 रन नाबाद 
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रन नाबाद 
केकेआर के खिलाफ 14 रन नाबाद 
पंजाब किंग्स के खिलाफ 32 रन नाबाद 

IPL 2022: मुंबई इंडियंस की छठी हार पर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया चौंकाने वाला बयान 

IPL 2022: क्या Mumbai Indians प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 आरसीबी टी 20 वर्ल्ड कप 2022 dinesh karthik