डीएनए हिंदी: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार शाम टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. कोहली लगभग 7 साल तक टेस्ट के कप्तान रहे और उन्होंने टीम को शिखर तक पहुंचाया.
हालांकि वह भारत को आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला पाए इसके बावजूद वह 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दर्ज की सबसे सफल कप्तान बने. विराट कोहली के बाद टेस्ट कप्तान कौन होगा? इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
बीसीसीआई व्हाइट और रेड बॉल क्रिकेट में अलग-अलग कप्तान का फॉर्मूला लागू कर चुका है. हालांकि रोहित शर्मा को टी 20 और वनडे की कमान देने से पहले विराट कोहली तीनों फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे थे लेकिन विराट के इस्तीफे के बाद बीसीसीआई के चयनकर्ता इस बात पर सहमत हुए थे कि व्हाइट और रेड बॉल क्रिकेट के लिए अलग-अलग कप्तान हो.
केएल राहुल बन सकते हैं कप्तान
विराट के इस्तीफे के बाद माना जा रहा है कि केएल राहुल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है और बीसीसीआई इसके बारे में जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकता है. राहुल ने कोहली की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. हालांकि इस टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा.
वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया की कमान दी गई है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया है. केएल राहुल के बारे में मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा था कि हम केएल राहुल के नेतृत्व की ओर देख रहे हैं. वह तीन प्रारूप के खिलाड़ी हैं और उन्हें कप्तानी का अच्छा अनुभव मिला है.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने अपने नेतृत्व की गुणवत्ता को साबित किया, ऐसा सभी चयनकर्ता सोचते हैं. जैसा कि रोहित फिट नहीं है, हमने सोचा कि केएल सबसे अच्छा विकल्प होगा जो इस पक्ष को संभाल सकते हैं. इसलिए हमें केएल पर अच्छा भरोसा है और हम उसे तैयार कर रहे हैं.
कोहली ने 2015 की शुरुआत में पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभाला जब एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में संन्यास की घोषणा की थी और तब से वह मुख्य रूप से इस भूमिका को संभाल रहे थे.