Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह पर गिरी गाज, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 24 घंटे में मांगा इस्तीफा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 20, 2023, 12:14 AM IST

Anurag Thakur On Wrestlers Protest

Wrestlers Protest: अनुराग ठाकुर से बबीता फोगाट, विनेश फोगा, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत अन्य पहलवानों ने मुलाकात की.

डीएनए हिंदी: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष (Wrestling Federation Of India) और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान पिछले दो दिन से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. बृजभूषण सिंह और कुछ कोच पर महिला रेसलर्स ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही महासंघ के कामकाज पर सवाल उठाए हैं. इस बीच प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से उनके आवास पर मुलाकात की. पहलवानों से मिलने के बाद खेल मंत्री ने बड़ा एक्शन लिया है.

सूत्रों के मुताबिक, अनुराग ठाकुर ने  बृजभूषण सिंह से महासंघ अध्यक्ष पद से 24 घंटे में इस्तीफा देने के लिए कहा है. साथ ही कहा गया है कि अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें हटाया जाएगा. बताया जा रहा है कि खेल मंत्रालय की तरफ से फोन करके उन्हें निर्देश दिया गया है. वहीं, ब्रजभूषण ने भी फिलहाल इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है.

पढ़ें- Wrestlers Protest: ब्रजभूषण का इस्तीफा पक्का? मीटिंग में ऐसा क्या हुआ जो उठी ये बात, 10 प्वाइंट में समझें पूरा खेल

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से रात करीब 10 बजे पहलवान बबीता फोगाट, विनेश फोगा, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत अन्य पहलवान मिलने पहुंचे. अनुराग ठाकुर आज ही चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं. सरकार ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए डब्ल्यूएफआई को नोटिस भेजकर 72 घंटे में जवाब मांगा है.

बृजभूषण सिंह को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े पहलवान
पहलवान ने बृजभूषण सिंह को अध्यक्ष पद से हटाए जाने और उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले पहलवानों ने गुरुवार को केंद्रीय खेल सचिव और साई महानिदेशक से भी मुलाकात की थी. लेकिन इसके बावजूद यह मुद्दा सुलझ नहीं पाया. पहलवान पूरे कुश्ती संघ को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. उधर, सरकार के ऊपर ब्रजभूषण पर कार्रवाई का दबाव बनाने के लिए हरियाणा की खाप पंचायतों ने भी दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब कुश्ती संघ के अंदर की अव्यवस्था के इस मुद्दे को 'उत्तर प्रदेश बनाम हरियाणा' होता जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.