डीएनए हिंदी: एशेज में लगातार हार का सामना कर रही इंग्लिश टीम की ओर से छठे नंबर पर उतरे बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने मैदान पर गदर मचा दिया. सीरीज के चौथे मैच के तीसरे दिन दर्द से कराहते बेयरस्टो की तूफानी पारी ने महफिल लूट ली. उन्होंने एक के बाद एक ताबड़तोड़ शॉट खेल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. 8 चौके और 3 छक्के ठोक बेयरस्टो ने 140 गेंदों में 103 रन जड़े.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बेयरस्टो नाबाद रहे. निचले क्रम पर उनकी तूफानी पारी ने इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया की बड़ी लीड का पीछा करने में मदद की. तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 258 रन बना लिए हैं. इंग्लिश टीम अभी 158 रनों से पीछे चल रही है.
दर्द से कराहते हुए हीरोइक परफॉर्मेंस
बेयरस्टो को इस मैच में दाहिने अंगूठे में बड़ी चोट लगी है. वह मैच के दौरान दर्द से कराहते नजर आए लेकिन इसके बावजूद उनकी शानदार पारी ने क्रिकेटप्रेमियों को चकित कर दिया. बेयरस्टो के साथ विकेटकीपर बेन स्टोक्स भी चोट से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड ने दोनों बल्लेबाजों की इंजरी को देखते हुए विकेटकीपर सैम बिलिंग्स को एशेज टीम में शामिल करने का फैसला लिया है.
रिजर्व बल्लेबाज और ऑकेजनल कीपर ओली पोप को शुक्रवार को एससीजी में दस्ताने पहनकर अभ्यास करते देखा गया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा 2017 में विकेटकीपिंग विकल्प की अनुमति देने के बाद वह इस टेस्ट के दौरान बटलर की जगह भर सकते हैं.
बिलिंग्स को इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम शीट पर सब फील्डर के रूप में शामिल नहीं किया गया था और इसलिए उन्हें विकेटकीपिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी.