T20 World Cup से पहले पर्थ में हुई रनों की बारिश, जमकर बरसे चौके-छक्के

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Oct 09, 2022, 05:33 PM IST

David Warner Alex Hales Jos Buttler

इंग्लैंड के कप्तान Jos Buttler ने इस मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली और सिर्फ 32 गेंद में 68 रन ठोक दिए. जबकि David Warner ने 44 गेंद में 73 रन बनाए.

डीएनए हिंदी: रविवार को पर्थ स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले को इंग्लैंड ने रन जीत लिया है. दो मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड ने  1-0 की बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए. 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 200 रन ही बना सकी और 8 रन से मुकाबला हार गई. आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी और सैम करन ने उस ओवर में दो विकेट झटकने के बाद सिर्फ 7 रन खर्च किए. 

IND vs PAK T20 WC: Dhoni के फॉर्मूले से ही हारेगा पाकिस्तान, Afridi ने अपनी ही टीम को हराने का दिया मंत्र

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड के लिए जॉस बटलर (Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने पारी की शुरुआत की. दोनों पहले 6 ओवर में ही टीम को 58 के स्कोर तक पहुंचा दिया और कोई नुकसान नहीं होने दिया ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को गलत साबित करते हुए दोनों सलामी जोड़ी ने 9 ओवर में ही टीम को 100 के पार पहुंचा दिया.

12वें ओवर की दूसरी गेंद पर जॉस बटलर 32 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हुए. 13.1 ओवर में 150 के आंकड़े को पार करने वाली इंग्लैंड ने आखिरी 5 ओवर में ज्यादा कुछ खास नहीं किया. 16वें ओवर में एलेक्स हेल्स 84 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बना सकी. 

Ind vs Pak मैच से पहले सूर्या को हो रही किस बात की बेचैनी? देखें वीडियो

209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में रीस टॉप्ले ने कैमरुन ग्रीन को आउट कर दिया. हालांकि पावरप्ले तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए. डेविड वार्नर (David Warner) और मिचेल मार्श मिलकर टीम को तेजी से आगे बढ़ा रहे थे. 9वें ओवर में मार्श 36 रन बनाकर आउट हो गए. 10 ओवर तक कंगारुओं ने दो विकेट खोकर 96 रन बना लिए थे. पारी के 11वें ओर में आदिल राशिद ने कप्तान एरॉन फिंच को आउट कर बड़ी सफलता दिलाई.

दूसरी ओर वार्नर ने एक छोर संभालकर रखा. एक समय ऑस्ट्रेलिया जीत की और बढ़ रही थी लेकिन 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क वुड ने उन्हेंन पवेलियन की राह दिखाकर इंग्लैंड की मैच में वापसी करा दी. इसके बाद आखिरी ओवर ने सैम करन ने शानदार गेंदबाजी की और मैथ्यू वेड को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की हार तय कर दी. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 12 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.