डीएनए हिंदी: बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2022 (Badminton Asia Championship 2022) की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार को पहले दिन भारत की शीर्ष शटलर जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने सीधे गेम में जीत के साथ टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली.
दुनिया की सातवें नंबर और एशिया में तीसरी भारतीय जोड़ी ने थाईलैंड के अपिलुक गेटराहोग और नातचानोन तुलामोक की आसानी से शिकस्त देकर मैदान से बाहर कर दिया. दौर के मुकाबले में उन्होंने थाई जोड़ी को 21-13 21-9 से शिकस्त दी. भारतीय जोड़ी ने 27 मिनट में जीत दर्ज की. सात्विक और चिराग अगले दौर में अकिरो कोगा और ताइची साइतो की जापान की जोड़ी से भिड़ेंगे.
ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो का शानदार प्रदर्शन
वहीं ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो ने भी मिश्रित युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई. भारतीय जोड़ी ने लाउ च्युक हिम और युंग एनगा टिंग की हांगकांग की जोड़ी को आधा घंटा चले मुकाबले में 21-15 21-17 से शिकस्त दी.
All England Finals: फाइनल में चूके लक्ष्य सेन, वर्ल्ड नंबर 1 Viktor Axelsen ने हराया
दूसरी ओर कृष्ण प्रसाद गारगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की भारतीय पुरुष जोड़ी को हालांकि पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जोड़ी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद कांग मिनह्युक और किम वोन्हो की दक्षिण कोरिया की जोड़ी के खिलाफ तीन गेम में 10-21 21-19 16-21 से हार मिली.
जानिए कौन हैं साइना नेहवाल को 35 मिनट में शिकस्त देने वाली Malvika Bansod?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.