बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मिली हार, PV Sindhu ने ब्रॉन्ज पर जमाया कब्जा 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 05, 2022, 11:05 AM IST

पीवी सिंधु को जापान की अकाने यामागुची ने शिकस्त दी.

दोनों खिलाड़ियों के बीच एक घंटे छह मिनट तक मुकाबला चला. 

डीएनए हिंदी: डबल ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने शनिवार को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया. से​मीफाइनल में उन्हें जापान की अकाने यामागुची ने शिकस्त दी. सिंधु ने मैच की शुरुआत अच्छी की लेकिन वह जीत की लय को जारी नहीं रख सकीं. वह शीर्ष वरीय और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची से 21-13 19-21 16-21 से हारकर बाहर हो गईं. दोनों के बीच एक घंटे छह मिनट तक मुकाबला चला. 

सिंधु का दूसरा पदक 
बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में सिंधु का यह दूसरा पदक है. उन्होंने 2014 के गिमचियन सीजन में कांस्य पदक जीता था. सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब जीतने वाली हैदराबाद की इस शटलर ने पहला गेम 16 मिनट में आसानी से अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु को अंकों के बीच ज्यादा समय लेने के लिए पेनल्टी लगाई गई, जिससे रेफरी के साथ बहस भी हुई. 

यह भी पढ़ें: All England Finals: फाइनल में चूके लक्ष्य सेन, वर्ल्ड नंबर 1 Viktor Axelsen ने हराया 

दोनों के बीच बहस ने सिंधु की गति को भी बदल दिया. इसके बाद यामागुची ने मैच पलट दिया. जापनीज शटलर ने अपनी लय पाई और सिंधु को उठने का मौका नहीं दिया. फाइनल गेम में सिंधु शुरू से ही पिछड़ गईं. सिंधु की हार के साथ चैंपियनशिप में भारत की सिंगल्स ईवेंट में चुनौती समाप्त हो गई है. 

यह भी पढ़ें: जानिए कौन हैं साइना नेहवाल को 35 मिनट में शिकस्त देने वाली Malvika Bansod?  

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

pv sindhu Badminton Asia Championships 2022 badminton