पीवी सिंधू और सात्विक-चिराग Badminton Asia Championships 2022 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 28, 2022, 10:02 PM IST

पीवी सिंधू ने शानदार प्रदर्शन किया.

PV Sindhu ने दुनिया की 100वें नंबर की खिलाड़ी जेस्लिन हूई को 42 मिनट में 21-16 21-16 से हराया.

डीएनए हिंदी: बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने धमाकेदार प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने सिंगापुर की युई यान जेस्लिन हूई को सीधे गेम में शिकस्त दी. एशिया चैंपियनशिप 2014 में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू ने दुनिया की 100वें नंबर की खिलाड़ी जेस्लिन हूई को 42 मिनट में 21-16 21-16 से हराया. अगले दौर में सिंधू की भिड़ंत चीन की तीसरी वरीय बिंग जियाओ से होगी. सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक्स में जियाओ को हराकर कांस्य पदक जीता था. 

सात्विक और चिराग का बेहतरीन प्रदर्शन 
दूसरी ओर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दूसरे दौर में जीत के साथ अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रही. सात्विक और चिराग की तीसरी वरीय भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने अकीरा कोगा और ताइची साइतो की जापान की जोड़ी को सीधे गेम में 21-17 21-15 से हराया. दुनिया की सातवें नंबर की भारतीय जोड़ी का सामना अगले दौर में मलेशियाई जोड़ी और सिंगापुर की जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा. 

All England Finals: फाइनल में चूके लक्ष्य सेन, वर्ल्ड नंबर 1 Viktor Axelsen ने हराया 

नेहवाल और श्रीकांत बाहर 
वहीं लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने निराश किया. दोनों हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए. साइना का टूर्नामेंट में चौथा पदक जीतने का सपना टूट गया. उन्हें चीन की 22 साल की दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी वैंग झी यी के खिलाफ 21-12 7-21 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. साइना चोट के बाद वापसी कर रही थी और उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और उबेर कप के ट्रायल में भी हिस्सा नहीं लिया था. 

जानिए कौन हैं साइना नेहवाल को 35 मिनट में शिकस्त देने वाली Malvika Bansod? 

सातवें वरीय श्रीकांत को भी पुरुष एकल के दूसरे दौर में कड़े मुकाबले में तीन गेम में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में चीन के वेंग होंग यांग के हाथों एक घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में 16-21 21-17 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. 

सिंधू का बिंग के खिलाफ प्रदर्शन 
बिंग जियाओ के खिलाफ सिंधू ने सात मुकाबले जीते हैं लेकिन नौ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय खिलाड़ी ने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

pv sindhu chirag shetty satwiksairaj rankireddy badminton Badminton Asia Championships 2022