IPL 2022: Omicron के बढ़े केस तो कैसे होंगे T20 टूर्नामेंट? BCCI तैयार कर रहा प्लान B

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 23, 2021, 10:14 AM IST

IPL 2022: BCCI and team owners to chalk out Plan B

BCCI अगले महीने देश में IPL टीम के मालिकों के साथ बैठक कर 2022 सीजन के आयोजन के प्लान बी पर चर्चा कर सकती है.

डीएनए हिंदी: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टीम मालिकों के साथ 2022 में होने वाले नए सीजन पर अहम बैठक करने वाला है. अगर देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले इसी तरह तेजी से बढ़ते रहे तो BCCI प्लान बी भी तैयार कर सकता है. अप्रैल से मई के बीच होने वाले इस टी-20 टूर्नामेंट पर अगर ओमिक्रॉन का खतरा मंडराया तो रणनीति क्या होगी, बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है.

क्रिकेट बोर्ड देशभर में बढ़ रहे स्वास्थ्य खतरों को लेकर आशंकित है क्योंकि  IPL भी 2022 में होने वाला है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ हर पहलू पर चर्चा कर सकता है. माना जा रहा है कि 2 अप्रैल को चेन्नई से इसकी शुरूआत हो सकती है. देशभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस खबर पर है.

शुरुआती प्लान के मुताबिक जनवरी में IPL का मेगा ऑक्शन (Mega Auction) होने वाला है. देश में ही यह मैच होगा. यही प्लान साल 2021 में भी लागू होने वाला था लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से यह प्लानिंग रद्द हो गई. यह सीजन फिर UAE शिफ्ट हुआ. यह बैठक जनवरी में हो सकती है.

83 Movie: दिल्ली सरकार ने फिल्म '83' को किया टैक्स फ्री

वैकल्पिक योजनाओं पर हो रहा है काम

पहले 2 अप्रैल को चेन्नई में इसकी शुरुआत होने वाली थी. अगर कोरोना के मामलों में तब तक गिरावट देखी जा रही है तो ये मैच देश में हो सकता है. अगर परिस्थितियां नियंत्रण में नहीं रहती हैं तो दूसरे वैकल्पिक योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है.

कहां हो सकते हैं मैच?

आयोजक (Organisers) मुंबई (Mumbai), पुणे (Pune) या गुजरात (Gujarat) के कुछ शहरों में IPL प्लान करना चाह रहे हैं. गुजरात के अहमदाबाद, बड़ोदरा या राजकोट में इसका आयोजन हो सकता है. अगर कोरोना की स्थितियां खराब हो सकती हैं तो चुनौतियां बढ़ सकती हैं. आईपीएल सीजन 2022 में लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों के जुड़ने के बाद 10 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है.

यह भी पढ़ें-
इन Cricketers की Wife रहती हैं लाइमलाइट से दूर, बहुत कम नजर आती हैं कैमरे पर
पाकिस्तानी क्रिकेटर यासिर शाह पर 14 साल की लड़की से रेप का आरोप, जानिए पूरा मामला

आईपीएल ओमिक्रॉन टी20 टूर्नामेंट बीसीसीआई